चंडीगढ़: हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक चंडीगढ़ में आयोजित की गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर महीने मीटिंग होती है, जिसमें सरकारी खरीद को मंजूरी दी जाती है. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में कुल 400 करोड़ की सरकारी खरीद को मंजूरी दी गई है, जिसमें बिजली, सिंचाई, खेल और शिक्षा विभाग की खरीद शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के स्कूलों में वेब बेस्ड स्मार्ट क्लास रुम आएंगे ताकि ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा मिले. सीएम ने कहा वेब बेस्ड स्मार्ट क्लास को लेकर समान की खरीद को मंजूरी दी गई है. स्कूलों के लिए खेल-कूद के 38 आइटम्स, जो 25 करोड़ के हैं उन्हें भी मंजूरी दी गई है.
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब बीजेपी विधायक अरुण नारंग पर हमले की भी इस दौरान निंदा की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी अपनी बात रखने का अधिकार है. सीएम ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा ये घटना हम पंजाब और केंद्र के संज्ञान में लाए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन पर हमें भी कोई आपत्ति नही है. आंदोलन के अगुवाई कर रहें लोगों को सीमा में रहना चाहिए.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्र बढ़ाने की कवायद, 15 अप्रैल से मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव
हरियाणा के बाजरे का इस्तेमाल पार्ले बिस्कट और काका नमकीन में होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की बाजरे की खपत के लिए आगे आएं. जितनी ग्रेन्स इस्तेमाल करते हैं उतना सेहत के लिए भी फायदेमंद है. पीएम ने भी 2023 तक मिलेटियम(मोटा अनाज) के उपभोग का आह्वान किया है, ताकि लोग स्वस्थ रहें.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैबिनेट विस्तार के सवाल पर कहा दिल्ली हमारे शहर जैसा है औक दिल्ली हमारे केंद्र जैसा है. सप्ताह में दो बार दिल्ली जाता रहता हूं. मंत्री मंडल विस्तार को लेकर कोई कयास लगाने की जरूरत नहीं है.