चंडीगढ़: नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने एक पहल की है. राज्य के 22 जिलों के अस्पताल में नेत्रदान केंद्र स्थापित किये जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर राज्य अंधता नियंत्रण सोसाएटी का भी गठन किया गया.
नेत्रदान के लिए किया जाएगा प्रेरित
इसको लेकर चंडीगढ़ में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य में कुल 4 नेत्रदान केन्द्र तथा 12 नेत्र बैंक कार्यरत है. इन केंद्रों के माध्यम से जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार से लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए राज्य के एनजीओ एवं निजी नेत्र डॉक्टरों का भी सहयोग लिया जा सकता है.
नि:शुल्क चश्में एवं दवाइयां वितरित करेंगे
राजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में अंधता का फैलाव 1 प्रतिशत है, जिसको प्रदेश सरकार ने साल 2020 तक कम करके 0.3 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत राज्य में अंधता निवारण हेतु अनेक कदम उठाए गए हैं, जिनमें विद्यालय स्तर पर बच्चों तथा बुजुर्गों की नेत्रों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क चश्में एवं दवाइयां वितरित करना आदि शामिल है.
जागरुकता शिविर का होगा आयोजन
उन्होंने कहा कि राज्य में अंधेपन व बहरेपन से पीड़ित लोगों के आंकडे एकत्र करने के लिए जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.
दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण जरुरी
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों को ‘दर्पण पोर्टल’ पर नेत्रदाताओं का पंजीकरण करना अनिवार्य है, ताकि उनकी पूरी जानकारी को लिया जा सके.