ETV Bharat / state

नेत्रदान को लेकर स्वास्थ्य विभाग चलाएगा जागरुकता अभियान, बांटे जाएंगे मुफ्त चश्मे और दवाइयां - blind person

नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन करेगी. इसके लिए नेत्रदान केंद्र और नेत्र बैंको का सहयोग लेगी. नेत्रदाता को दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी होगा.

eye donate awareness
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 5:28 AM IST

Updated : Jul 31, 2019, 7:29 AM IST

चंडीगढ़: नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने एक पहल की है. राज्य के 22 जिलों के अस्पताल में नेत्रदान केंद्र स्थापित किये जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर राज्य अंधता नियंत्रण सोसाएटी का भी गठन किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

नेत्रदान के लिए किया जाएगा प्रेरित

इसको लेकर चंडीगढ़ में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य में कुल 4 नेत्रदान केन्द्र तथा 12 नेत्र बैंक कार्यरत है. इन केंद्रों के माध्यम से जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार से लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए राज्य के एनजीओ एवं निजी नेत्र डॉक्टरों का भी सहयोग लिया जा सकता है.

नि:शुल्क चश्में एवं दवाइयां वितरित करेंगे

राजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में अंधता का फैलाव 1 प्रतिशत है, जिसको प्रदेश सरकार ने साल 2020 तक कम करके 0.3 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत राज्य में अंधता निवारण हेतु अनेक कदम उठाए गए हैं, जिनमें विद्यालय स्तर पर बच्चों तथा बुजुर्गों की नेत्रों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क चश्में एवं दवाइयां वितरित करना आदि शामिल है.

जागरुकता शिविर का होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि राज्य में अंधेपन व बहरेपन से पीड़ित लोगों के आंकडे एकत्र करने के लिए जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.

दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण जरुरी

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों को ‘दर्पण पोर्टल’ पर नेत्रदाताओं का पंजीकरण करना अनिवार्य है, ताकि उनकी पूरी जानकारी को लिया जा सके.

चंडीगढ़: नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने एक पहल की है. राज्य के 22 जिलों के अस्पताल में नेत्रदान केंद्र स्थापित किये जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर राज्य अंधता नियंत्रण सोसाएटी का भी गठन किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

नेत्रदान के लिए किया जाएगा प्रेरित

इसको लेकर चंडीगढ़ में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य में कुल 4 नेत्रदान केन्द्र तथा 12 नेत्र बैंक कार्यरत है. इन केंद्रों के माध्यम से जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार से लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए राज्य के एनजीओ एवं निजी नेत्र डॉक्टरों का भी सहयोग लिया जा सकता है.

नि:शुल्क चश्में एवं दवाइयां वितरित करेंगे

राजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में अंधता का फैलाव 1 प्रतिशत है, जिसको प्रदेश सरकार ने साल 2020 तक कम करके 0.3 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत राज्य में अंधता निवारण हेतु अनेक कदम उठाए गए हैं, जिनमें विद्यालय स्तर पर बच्चों तथा बुजुर्गों की नेत्रों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क चश्में एवं दवाइयां वितरित करना आदि शामिल है.

जागरुकता शिविर का होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि राज्य में अंधेपन व बहरेपन से पीड़ित लोगों के आंकडे एकत्र करने के लिए जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.

दर्पण पोर्टल पर पंजीकरण जरुरी

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों को ‘दर्पण पोर्टल’ पर नेत्रदाताओं का पंजीकरण करना अनिवार्य है, ताकि उनकी पूरी जानकारी को लिया जा सके.

Intro:अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की राज्य अंधता नियंत्रण सोसाएटी की बैठक की अध्यक्षता।


एंकर- हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी 22 जिला अस्पतालों में नेत्रदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निर्देश पर आयोजित राज्य अंधता नियंत्रण सोसाएटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 4 नेत्रदान केन्द्र तथा 12 नेत्र बैंक कार्यरत है, इनमें फरीदाबाद व हिसार में एक-एक तथा यमुनानगर में 2 नेत्रदान केन्द्र चल रहे हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार से लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इसके लिए राज्य के एनजीओ एवं निजी नेत्र चिकित्सों का भी सहयोग लिया जा सकता है।

Body:वीओ: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने मंगलवार को चण्डीगढ में राज्य अंधता नियंत्रण सोसाएटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी 22 जिला अस्पतालों में नेत्रदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि हरियाणा तथा राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में अंधता का फैलावा 1 प्रतिशत है, जिसको प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 तक कम करके 0.3 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत राज्य में अंधता निवारण हेतु अनेक कदम उठाए गए हैं, जिनमें विद्यालय स्तर पर बच्चों तथा बुजुर्गों की नेत्रों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क चश्में एवं दवाइयां वितरित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अंधेपन व बहरेपन से पीडि़त लोगों के आंकडे एकत्र करने के लिए जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करने हेतु ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों को ‘दर्पण पोर्टल’ पर नेत्रदाताओं का पंजीकरण करना अनिवार्य है ताकि उनका पूरा विवरण एकत्र किया जा सके।Conclusion:
Last Updated : Jul 31, 2019, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.