ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना से हड़कंप, सर्दी और खांसी के मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य, 10-11 अप्रैल को तैयारियों का मॉक ड्रिल - कोरोना तैयारी का मॉक ड्रिल

हरियाणा में कोरोना (Harya Corona Cases Today) की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा दिया है. शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर 407 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. कोरोना संक्रमण बढ़ने के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक हुई. इस मीटिंग में महामारी से निपटने के लिए कई अहम निर्देश अधिकारियों को दिये गये.

Meeting on Corona in Haryana
Haryana Health and Family Welfare Department
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Apr 8, 2023, 8:54 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार एक बार फिर सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री के अलवा स्वास्थ्य विभाग और सभी जिलों के आला अधिकारी तैयारियों को लेकर बैठकें कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, मॉनिटरिंग और वैक्सीनेशन पर अधिक काम करने के निर्देश दिये गये हैं.

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर. जी. अनुपमा ने शुक्रवार को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्त और सिविल सर्जन के साथ कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाया जाए.

डॉक्टर जी. अनुपमा ने आगे कहा कि दिल्ली की सीमा से लगते प्रदेश के सभी जिलों में ज्यादा निगरानी व एहतियात बरती जाये. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य करने का आदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की कोविड की टेस्टिंग की गई है और वो पॉजिटिव पाये गये हैं तो उनका सैंपल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा जाए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, गुरुग्राम में एक मरीज की मौत

इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव ने भीड़भाड़ व उच्च जोखिम वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में कोविड टेस्टिंग किट कम हैं वो मुख्यमंत्री मुक्त ईलाज फंड व स्वास्थ्य कल्याण समिति से फंड लेकर कोविड टेस्ट किट खरीद सकते हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इसके अलावा भी अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये.

  1. आईसीएमआर और एस3 पोर्टल को रोजाना अपडेट किया जाए.
  2. आगामी 10 व 11 अप्रैल 2023 को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (सार्वजनिक और निजी) का मॉक ड्रिल किया जाए.
  3. जिलों में ज्यादा केस आने वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए.
  4. सभी जिलों में लगे पीएसए प्लांट यानि मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से संचालित हों.
  5. दवाईयों की उपलब्धता, आईसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर की उपलब्धता की जांच की जाये.

हरियाणा में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. 7 अप्रैल को जारी हरियाणा कोरोना बुलेटिन (Haryana Corona Bulletin Today) के मुताबिक केवल 24 घंटे में 407 नये केस सामने आये हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले से 206 मामले मिले. वहीं फरीदाबाद में 53 नये सैंपल पॉजिटिव पाये गये. हरियाणा में कुल कोरोना के केस 1324 हो गये हैं. इनमें अकेले गुरुग्राम जिले से 698 और फरीदाबाज जिले में 199 मामले हैं. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ती जा रही है. पिछले तीन दिन में तीन लोगों की हरियाणा में कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 11% से ज्यादा मामले सिर्फ हरियाणा और हिमाचल से

चंडीगढ़: कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार एक बार फिर सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री के अलवा स्वास्थ्य विभाग और सभी जिलों के आला अधिकारी तैयारियों को लेकर बैठकें कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, मॉनिटरिंग और वैक्सीनेशन पर अधिक काम करने के निर्देश दिये गये हैं.

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर. जी. अनुपमा ने शुक्रवार को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्त और सिविल सर्जन के साथ कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाया जाए.

डॉक्टर जी. अनुपमा ने आगे कहा कि दिल्ली की सीमा से लगते प्रदेश के सभी जिलों में ज्यादा निगरानी व एहतियात बरती जाये. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य करने का आदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की कोविड की टेस्टिंग की गई है और वो पॉजिटिव पाये गये हैं तो उनका सैंपल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा जाए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, गुरुग्राम में एक मरीज की मौत

इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव ने भीड़भाड़ व उच्च जोखिम वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में कोविड टेस्टिंग किट कम हैं वो मुख्यमंत्री मुक्त ईलाज फंड व स्वास्थ्य कल्याण समिति से फंड लेकर कोविड टेस्ट किट खरीद सकते हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इसके अलावा भी अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये.

  1. आईसीएमआर और एस3 पोर्टल को रोजाना अपडेट किया जाए.
  2. आगामी 10 व 11 अप्रैल 2023 को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (सार्वजनिक और निजी) का मॉक ड्रिल किया जाए.
  3. जिलों में ज्यादा केस आने वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए.
  4. सभी जिलों में लगे पीएसए प्लांट यानि मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से संचालित हों.
  5. दवाईयों की उपलब्धता, आईसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर की उपलब्धता की जांच की जाये.

हरियाणा में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. 7 अप्रैल को जारी हरियाणा कोरोना बुलेटिन (Haryana Corona Bulletin Today) के मुताबिक केवल 24 घंटे में 407 नये केस सामने आये हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम जिले से 206 मामले मिले. वहीं फरीदाबाद में 53 नये सैंपल पॉजिटिव पाये गये. हरियाणा में कुल कोरोना के केस 1324 हो गये हैं. इनमें अकेले गुरुग्राम जिले से 698 और फरीदाबाज जिले में 199 मामले हैं. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ती जा रही है. पिछले तीन दिन में तीन लोगों की हरियाणा में कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 11% से ज्यादा मामले सिर्फ हरियाणा और हिमाचल से

Last Updated : Apr 8, 2023, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.