ETV Bharat / state

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का दावा, ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का चिकित्सा सेवाओं पर असर नहीं

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2024, 10:07 PM IST

Transporter Strike: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि हिट एंड रन कानून को लेकर हो रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का चिकित्सा सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस मामले में फिलहाल विभाग ने कोई स्पेशल तैयारी नहीं की है.

Transporter Strike
Haryana Health Department

चंडीगढ़: हिट एंड रन मामले में नए कानून के प्रस्ताव से नाराज ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल मुसीबत बनने लगी है. इस बीच हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर इसका फिलहाल तक कोई असर नहीं पड़ा है. स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने हड़ताल के मद्देनजर अतिरिक्त बंदोबस्त के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं दिया है.

स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना के सब-वेरिएंट NH.1 से बचाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. भले ही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हो लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं इससे अछूती रहेंगी. अधिकारियों के मुताबिक विभाग के पास फिलहाल तक ऑक्सीजन की कमी नहीं है. लेकिन आगामी समय के विशेष बंदोबस्त के लिए आवश्यकता महसूस होने पर बैठक की जा सकती है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की कोविड कंसलटेंट डायरेक्टर, डॉक्टर जसजीत कौर ने कहा है कि प्रदेश में रोजाना करीब 3 हजार RT-PCR टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के सब-वैरिएंट NH.1 संबंधी तैयारियां पूरी की गई है. सभी जिलों से रोजाना रिपोर्ट भी हासिल की जा रही है और फिलहाल तक प्रदेश में किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है. डॉक्टर जसजीत के अनुसार प्रदेश में कोई पैनिक की स्थिति नहीं बने, इसके लिए हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने मास्क लगाना भी अनिवार्य नहीं किया है.

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए हरियाणा सरकार जिलों के दूर-दराज गांवों से विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों के सैंपल एकत्र करने के लिए मोबाइल एंबुलेंस सेवा जारी की है. इस एंबुलेंस में ड्राइवर के अलावा टेक्नीशियन और करीब 4-5 मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद होते हैं, जो रोजाना टेस्ट के लिए गांवों से रोगियों के सैंपल एकत्र करते हैं.

चंडीगढ़: हिट एंड रन मामले में नए कानून के प्रस्ताव से नाराज ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल मुसीबत बनने लगी है. इस बीच हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर इसका फिलहाल तक कोई असर नहीं पड़ा है. स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने हड़ताल के मद्देनजर अतिरिक्त बंदोबस्त के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं दिया है.

स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना के सब-वेरिएंट NH.1 से बचाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. भले ही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हो लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं इससे अछूती रहेंगी. अधिकारियों के मुताबिक विभाग के पास फिलहाल तक ऑक्सीजन की कमी नहीं है. लेकिन आगामी समय के विशेष बंदोबस्त के लिए आवश्यकता महसूस होने पर बैठक की जा सकती है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की कोविड कंसलटेंट डायरेक्टर, डॉक्टर जसजीत कौर ने कहा है कि प्रदेश में रोजाना करीब 3 हजार RT-PCR टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के सब-वैरिएंट NH.1 संबंधी तैयारियां पूरी की गई है. सभी जिलों से रोजाना रिपोर्ट भी हासिल की जा रही है और फिलहाल तक प्रदेश में किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है. डॉक्टर जसजीत के अनुसार प्रदेश में कोई पैनिक की स्थिति नहीं बने, इसके लिए हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने मास्क लगाना भी अनिवार्य नहीं किया है.

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए हरियाणा सरकार जिलों के दूर-दराज गांवों से विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों के सैंपल एकत्र करने के लिए मोबाइल एंबुलेंस सेवा जारी की है. इस एंबुलेंस में ड्राइवर के अलावा टेक्नीशियन और करीब 4-5 मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद होते हैं, जो रोजाना टेस्ट के लिए गांवों से रोगियों के सैंपल एकत्र करते हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के लिए तरस रहे लोग,पंपों के बाहर लाइनें, तय की गई फ्यूल भरवाने की सीमा

ये भी पढ़ें- हड़ताल का असर! पंचकूला में दोपहिया वाहनों में 200 और कारों में केवल 500 रुपये का डाला जा रहा है तेल

ये भी पढ़ें- BJP विधायकों के साथ CM की बैठक,बाहर आकर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर बोले-बातचीत से हो सकता है समाधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.