ETV Bharat / state

हरियाणा के इन दो शहरों में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम ने बजट में किया ऐलान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट में पिंजौर व गुरुग्राम में फिल्म सिटी विकसित करने का ऐलान किया.

pinjore and gurugram film cities
pinjore and gurugram film cities
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 4:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.

वहीं हरियाणा के दो शहरों में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान भी किया गया. सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार को सिनेमा जगत को प्रोत्साहित करने और राज्यभर में फिल्में बनाने की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है क्योंकि हरियाणा में मनोरम, ऐतिहासिक स्थल हैं. सरकार का पिंजौर और गुरुग्राम को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट-2021 की पढ़िए 21 बड़ी घोषणाएं

बजट पढ़ते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने असाधारण चुनौतियां पैदा की हैं और इसने हमें कई सबक भी सिखाएं हैं. उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि विशेष रूप से इस संकट के समय बजट में उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए, जो अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए जरूरी है. हमने स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रखा है.

ये भी पढ़ें- कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.

वहीं हरियाणा के दो शहरों में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान भी किया गया. सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार को सिनेमा जगत को प्रोत्साहित करने और राज्यभर में फिल्में बनाने की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है क्योंकि हरियाणा में मनोरम, ऐतिहासिक स्थल हैं. सरकार का पिंजौर और गुरुग्राम को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट-2021 की पढ़िए 21 बड़ी घोषणाएं

बजट पढ़ते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने असाधारण चुनौतियां पैदा की हैं और इसने हमें कई सबक भी सिखाएं हैं. उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि विशेष रूप से इस संकट के समय बजट में उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए, जो अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए जरूरी है. हमने स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रखा है.

ये भी पढ़ें- कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.