ETV Bharat / state

'लॉकडाउन के दौरान जिन लोगों की नौकरियां गई उनके लिए होगा ये पोर्टल' - haryana employment portal

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले हफ्ते हरियाणा सरकार रोजगार पोर्टल की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जिनका रोजगार गया है, उन्हें रोजगार दिया जाए.

hr_chd_04_dushyant_7208107
hr_chd_04_dushyant_7208107
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:53 PM IST

चंडीगढ़: अगले सप्ताह हरियाणा सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नया और आधुनिक रोजगार पोर्टल शुरू करने जा रही है. इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.

रोजगार पोर्टल के शुरू होने से प्रदेश में आने वाली औद्योगिक कंपनियों को भी इसका लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें प्रशिक्षित और अनुभवी युवा काम करने के लिए मिलेंगे. ये जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी

'30 लाख लोग रोजगार की ओर वापस लौट रहे हैं'

उन्होंने बताया कि बैठक में सभी ने हरियाणा में रोजगार को बढ़ावा देने और श्रमिकों की स्थिति की समीक्षा की. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में करीब 30 लाख लोग रोजगार की ओर वापस लौट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अगले सप्ताह तक शुरू होने वाले पोर्टल के लिए सरकार ने रोजगार विभाग की जिम्मेदारी लगाई है. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार प्रदेश में आने वाली औद्योगिक कंपनियों को इस पोर्टल के जरिये श्रमिकों व रोजगार के लिए आवेदन करने वाले लोगों की जानकारी उपलब्ध करवाएगी.

'रोजगार पोर्टल से उपलब्ध होगा रोजगार'

उन्होंने बताया कि अगर किसी उद्योग को विशेष स्किल से जुड़े हुए युवा की आवश्यकता होगी तो उसकी जानकारी रोजगार पोर्टल पर अपलोड होगी, जिसके हिसाब से युवा खास उसी पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से हरियाणा से सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों यानी सिक्योरिटी गार्ड्स आदि का पलायन हुआ है, उनके लिए इस रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने का बड़ा अवसर बनेगा.

उन्होंने बताया कि आज प्रदेशभर में लगभग पौने दो सौ से ज्यादा ऐसी ग्राम पंचायतें है, जहां 500 एकड़ से ज्यादा तक की जमीनें खेती में इस्तेमाल नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इन जमीनों पर उद्योग स्थापित करके ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है.

दुष्यंत चौटाला ने भरोसा दिलाया कि हरियाणा सरकार आगामी दिनों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उद्योगों का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में देश भर में तीसरे स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऐसी इंड्रस्टियल पॉलिसी हो जिससे उद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में प्रथम स्थान पर हो. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि कंपनियों का हैडक्वार्टर हरियाणा में ही हो ताकि रोजगार के लिए हमारे लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकता मिल सके.

चंडीगढ़: अगले सप्ताह हरियाणा सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नया और आधुनिक रोजगार पोर्टल शुरू करने जा रही है. इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.

रोजगार पोर्टल के शुरू होने से प्रदेश में आने वाली औद्योगिक कंपनियों को भी इसका लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें प्रशिक्षित और अनुभवी युवा काम करने के लिए मिलेंगे. ये जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी

'30 लाख लोग रोजगार की ओर वापस लौट रहे हैं'

उन्होंने बताया कि बैठक में सभी ने हरियाणा में रोजगार को बढ़ावा देने और श्रमिकों की स्थिति की समीक्षा की. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में करीब 30 लाख लोग रोजगार की ओर वापस लौट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अगले सप्ताह तक शुरू होने वाले पोर्टल के लिए सरकार ने रोजगार विभाग की जिम्मेदारी लगाई है. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार प्रदेश में आने वाली औद्योगिक कंपनियों को इस पोर्टल के जरिये श्रमिकों व रोजगार के लिए आवेदन करने वाले लोगों की जानकारी उपलब्ध करवाएगी.

'रोजगार पोर्टल से उपलब्ध होगा रोजगार'

उन्होंने बताया कि अगर किसी उद्योग को विशेष स्किल से जुड़े हुए युवा की आवश्यकता होगी तो उसकी जानकारी रोजगार पोर्टल पर अपलोड होगी, जिसके हिसाब से युवा खास उसी पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से हरियाणा से सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों यानी सिक्योरिटी गार्ड्स आदि का पलायन हुआ है, उनके लिए इस रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने का बड़ा अवसर बनेगा.

उन्होंने बताया कि आज प्रदेशभर में लगभग पौने दो सौ से ज्यादा ऐसी ग्राम पंचायतें है, जहां 500 एकड़ से ज्यादा तक की जमीनें खेती में इस्तेमाल नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इन जमीनों पर उद्योग स्थापित करके ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है.

दुष्यंत चौटाला ने भरोसा दिलाया कि हरियाणा सरकार आगामी दिनों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उद्योगों का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में देश भर में तीसरे स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऐसी इंड्रस्टियल पॉलिसी हो जिससे उद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में प्रथम स्थान पर हो. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि कंपनियों का हैडक्वार्टर हरियाणा में ही हो ताकि रोजगार के लिए हमारे लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकता मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.