चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में नवनियुक्त चेयरमैन भोपाल सिंह समेत चार अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिसमें विकास दहिया, सचिन जैन, सत्यवान शेरा और विजय कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर जिले के भोपाल सिंह बने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के नए चेयरमैन
वहीं ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में भोपाल सिंह ने कहा कि उनके लिए ये कोई चुनौती नहीं बल्कि जिम्मेदारी है जो वो बहुत अच्छे से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि ईमानदारी, योग्यता और पारदर्शिता से नौकरियां भी दी जाएंगी. भोपाल सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 4 साल में 1 लाख नौकरियां दी जाएं और इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हुए निष्पक्ष तौर पर नौकरियां देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 HCS और 5 IAS अधिकारियों के तबादले
वहीं उन्होंने भर्तियों में देरी और भर्तियां रद्द होने के सवाल पर कहा कि कोर्ट केस होने के चलते भर्तियों में देरी होती है. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के तहत वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई है और ऐसी नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम आगे बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 56 HCS के तबादले
गौरतलब है कि भोपाल सिंह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य के तौर पर 6 साल तक जिम्मेदारी निभा चुके हैं, अब उन्हें चेयरमैन के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल संघ और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विश्वासपात्र में उनकी गिनती की जाती है और वो केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया के भी सचिव रह चुके हैं.