चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार की तरफ से जारी आदेशों के तहत 56 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें कई जिलों के एडीसी, ट्रांसपोर्ट और शिक्षा विभाग समेत कई विभागों में फेरबदल हुआ है. नीचे देखें पूरे लिस्ट-
![haryana government transfers 56 hcs officers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-05-hcs-officers-transfer-pic-7203394_26022021195403_2602f_1614349443_724.jpg)
ये भी पढे़ं- मजदूर एक्टिविस्ट नौदीप कौर को मिली जमानत, सुनिए उनके वकील ने क्या कहा?
ये भी पढे़ं- बड़ी खबर: बलराज कुंडू के प्लॉट पर फिर पड़ी आयकर विभाग की रेड
ये भी पढे़ं- हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए जल्द होगी नोटिफिकेशन जारी: दुष्यंत चौटाला