चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना और लॉकडाउन की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम विजय वर्धन, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हेल्थ राजीव अरोड़ा और डीजीपी मनोज यादव ने संयुक्त तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया गया कि हरियाणा सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कितनी तैयार है.
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हेल्थ राजीव अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा में अबतक कुल 43 केस कोरोना के मिले हैं. जिनमें से 30 एक्टिव हैं तो वहीं 13 मरीज ठीक होकर डिसचार्ज कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को हरियाणा में 8 नए मरीज मिले. जिनमें से 5 गुरुग्राम और 3 नूंह से सामने आए हैं.
वहीं झज्जर के बाढ़सा में रखे गए 94 जमातियों के बारे में उन्होंने बताया कि ये सभी कोरोना पॉजिटिव जमाती केंद्र सरकार की ओर से झज्जर एम्स में रखवाए गए हैं. ये सभी केंद्र सरकार के ऑपरेशन का हिस्सा हैं. उनका हरियाणा से लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन से शिक्षा क्षेत्र को किन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना? जानिए एक्सपर्ट की राय
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. हरियाणा में अभी कुल वेंटिलेटर्स की संख्या 1282 है, जबकि 210 नए वेंटिलेटर आना अभी बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 15 हजार के करीब पीपीई किट और 90 हजार मास्क हैं, जिनका इस्तेमाल रोज किया जा रहा है. इसके अलावा 1 लाख एन 95 मास्कों का ऑर्डर दिया गया है.
क्या कहा DGP मनोज यादव ने ?
- DGP ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन काफी हदतक सफल रहा
- पुलिस को इस संकट की घड़ी में जनता का समर्थन मिला
- दूसरे प्रदेशों से लगते 162 हिस्सों पर नाके लगाए गए हैं
- मंडियों पर पुलिस जवान तैनात है
- क्वारंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड में पुलिस मौजूद है
- 20 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान कोने-कोने में मौजूद हैं
- 25 मार्च से अबतक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 4539 केस दर्ज किए गए
- टूरिस्ट विजा पर आए 107 विदेश पर केस दर्ज
तबलीगी जमात से जुड़े लोगों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए DGP मनोज यादव ने कहा कि हरियाणा में तबलीगी जमात के 1200 के करीब लोग मिले हैं. इनमें से 107 विदेशी हैं, जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. उन्होंने बताया कि पलवल, फरीदाबाद, पानपीत और नूंह समेत 5 जिलों में विदेशी जमातियों की मौजूदगी दर्ज की गई हैं. इन सभी के खिलाफ जांच की जा रही है.