चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. सरकार ने जिला स्तर पर टेस्टिंग करने के लिए 1 लाख 10 हजार रैपिट टेस्टिंग किट खरीदने के आदेश दिए हैं. ये रैपि़ड किट पंद्रह से बीस मिनट में ही कोरोना के बारे में बता देगी.
हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गठबंधन सरकार ने ये फैसला लिया है. इस किट के जरिए सभी 22 जिलों में रेंडम टेस्ट किए जाएंगे, ताकि हरियाणा में कोरोना के मरीजों की असल संख्या का पता लगाया जा सके. दरअसल, तबलीगी जमातियों के ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से हरियाणा सरकार की चिंता बढ़ गई है. ऐसी आशंका है कि राज्य में इससे संक्रमण के मामले बढ़े होंगे.
ये भी पढ़िए: लापरवाही: अस्पताल में खुलेआम घूम रहा कोरोना मरीज, कर रहा कॉमन बॉथरूम इस्तेमाल
वहीं सरकार का दावा है कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना से जुड़े उपकरण उपलब्ध हैं. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में 3-प्लाई मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन 200 एमजी, एन-95 मास्क, पीपीई किट और वीटीएम मीडिया समेत आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की कोई कमी नहीं है.