चंडीगढ़: भारतीय जवान देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं. वो अपने देश को ही अपना परिवार मानते हैं. ऐसे में उनके खुद के परिवार की समस्याओं को लेकर हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने भारतीय सैन्य बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों के परिवार की समस्याओं को जल्द और प्राथमिकता के आधार पर सुनने और उनका निपटारा करने का फैसला लिया है.
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसी शिकायतों के निवारण के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. इसको लेकर प्रशासकिय सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों और निगमों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य प्रशासकों, मण्डलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमण्डल अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस बारे में पत्र लिखा गया है,
ये भी पढ़िए: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट
सैनिकों और उनके परिवारों की समस्या का जल्द होगा समाधान
हरियाणा सरकार ने आदेश दिए हैं कि कोई सैनिक या उसका परिजन किसी कार्यालय में जाता है तो उससे प्यार से पेश आया जाए और उसकी समस्या को शीघ्रता से हल करने के लिए हरसंभव कोशिश की जाए. इससे सैनिक अपनी पारिवारिक समस्या के प्रति निश्चित होकर राष्ट्र सेवा का अपना फर्ज पूरी निष्ठा से निभा पाएंगे और ऐसा करने से उनका मनोबल भी ऊंचा रहेगा.