चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन रहा. दूसरे दिन सदन में किसान आंदोलन का मुद्दा गूंजा. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सदन में हरियाणा सरकार से सवाल पूछा कि किसान आंदोलन में अभी तक कितने किसानों की जान गई है?
आफताब अहमद के इस सवाल पर हरियाणा सरकार ने सदन में बताया कि अभी तक किसान आंदोलन में 68 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 51 लोगों की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई है.
सरकार ने सदन में बताया कि 68 में 15 लोग सड़क हादसे में मारे गए. जबकि दो लोगों ने आत्महत्या की है. मरने वाले लोगों में 21 हरियाणा के जबकि 47 पंजाब के हैं. सरकार ने कहा कि अभी मृतकों को वित्तीय सहायता या नौकरी देने का कोई विचार नहीं है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब असंध के एक किसान की हुई मौत
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को 100 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे किसान तीनों कृषि कानून को वापस करने की मांग कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक किसान आंदोलन में अभी तक करीब 300 किसानों की मौत हो चुकी है. वहीं सरकार ने सदन में जानकारी दी है कि अभी तक 68 लोगों की किसान आंदोलन में मौत हुई है.