चंडीगढ़: कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर 1 जुलाई को हरियाणा सरकार की हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है. चंडीगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में ये बैठक होगी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि प्रदेश में डेल्टा प्लस से संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. इससे निपटने के लिए अब हरियाणा सरकार तैयारी में जुट गई है.
आपको बता दें कि डेल्टा प्लस वायरस फरीदाबाद में दस्तक दे चुका है. हरियाणा के फरीदाबाद से डेल्टा प्लस वायरस (Delta Plus Variant Faridabad) का पहला केस सामने आ चुका है. जो कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए नई चुनौती बना हुआ है. वहीं चंडीगढ़ में भी डेल्टा प्लस का एक मरीज मिल चुका है. ऐसे में प्रदेश सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और पहले ही सभी तैयारियां कर डेल्टा प्लस वायरस पर काबू पाने की कोशिश है.
ये भी पढ़ें: डेल्टा प्लस वेरिएंट से निपटने के लिए चंडीगढ़ है कितना तैयार, जानें क्या कहना है डॉक्टर्स का
वहीं देशभर में कहर बरपाने के बाद कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है. बात हरियाणा की करें तो रोजाना नए कोरोना मरीजों की संख्या 150 से भी कम हो गई है. सूबे का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.56 प्रतिशत हो गया था. इन आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने भी लॉकडाउन में छूट दे दी है. ताकि गिरती व्यवस्था को किसी तरह पटरी पर लाया जा सके, लेकिन जानकार दावा कर रहे हैं कि खतरा अभी टला नहीं है. डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) ने चिंता और बढ़ा दी है.अब ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 जुलाई को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा करेंगे.