चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकारी की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 9888489236 पर फोन कर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन की मांग कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश में शनिवार को 125.5 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई थी, जो अब बढ़कर 185.22 हो गई है.
गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 14,096 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें से फिलहाल 6001 बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा प्रदेश में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड 18,66 हैं, जबकि इनमें से अब 365 ही उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना संकट: चंडीगढ़ में ऑक्सीजन, खाना और दवाई की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद
कहां कितने बेड हैं खाली ?
- मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन बेड की संख्या 1861 है, जिसमें से 557 उपलब्ध हैं
- सरकारी अस्पताल में ऑक्सिजन बेड 4977 हैं, जिसमें 3287 उपलब्ध हैं
- प्राइवेट अस्पताल में 7258 ऑक्सीजन बेड हैं, जिसमें 2157 उपलब्ध हैं
- मेडिकल कॉलेज में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की संख्या 765 है, जिनमें से 19 उपलब्ध हैं
- सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की संख्या 380 है, जिसमें से 115 उपलब्ध हैं
- प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू और वेंटीलेटर बेड की संख्या 721 है, जबकि 119 उपलब्ध हैं