चंडीगढ़: कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने 1 करोड़ वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर फ्लोट किया है, वहीं ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के 15 हजार क्वाइल्स का टेंडर भी फ्लोट किया गया है. ये जानकारी प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
अनिल विज ने कहा कि इस महामारी में इसकी सख्त जरूरत है और केंद्र से वैक्सीन हमें मिल भी रही है और कोरोना से जंग जीतने के लिए हमारा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम लगातार चल रहा है. विज ने कहा कि हम चाहते हैं की वैक्सीन ज्यादा मात्रा में अगर विदेशों से मिल जाती है तो हम जल्द से जल्द हर हरियाणावासि को वैक्सीन लगा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: संपत्ति क्षति वसूली बिल पर लगी राज्यपाल की मुहर, विज ने कानून बनते ही कांग्रेस से पूछे ये सवाल
वहीं किसानों द्वारा मनाए जा रहे काला दिवस को लेकर अनिल विज ने कहा कि देश के हर नागरिक को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है. किसान यूनियन भी विरोध प्रदर्शन कर सकती है, ये उनका अधिकार है लेकिन प्रर्दशन के दौरान कानून हाथ में लेना और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का हक किसी को नहीं है.
वहीं कांग्रेसियों की तरफ से काला दिवस को समर्थन देने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि इससे साफ जाहिर हो गया है कि इस आंदोलन को बढ़ावा देने में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का हाथ है. विज ने कहा कि ये पार्टियां किसानों की शुभचिंतक नहीं है, बल्कि ये लोग तो राजनीति करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: भिवानी: किसानों ने मनाया काला दिवस, बोले- जो किसान गर्मी-सर्दी से नहीं डरता, वो सरकार से क्या डरेगा
अनिल विज ने कहा कि इस महामारी में हमारी सरकार किसानों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाना चाहती है लेकिन विपक्षी दलों द्वारा एक बार भी किसानों को वैक्सीन और टेस्ट करवाने के लिए नहीं कहा गया. असल में विपक्ष किसानों के लिए घातक है.