चंडीगढ़: हरियाणा में कैबिनेट का विस्तार (haryana cabinet expansion) होना है. काफी समय से इसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं. हर बार कहीं ना कहीं ये चर्चाएं महज चर्चाएं बनकर ही रह जाती हैं. लेकिन इस बार फिर से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वो इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) बीते कुछ दिनों में दिल्ली के दौरे पर अधिक दिखाई दिए हैं. साथ ही उनकी कैबिनेट के मंत्री अनिल विज (anil vij) भी दिल्ली हो आए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में अगले कुछ दिनों में कैबिनेट में विस्तार के साथ बदलाव भी हो सकता है.
दिल्ली में जारी है मुलाकातों का दौर
दरअसल, इस सप्ताह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) भी दिल्ली दौरे पर रहे और उन्होंने कई केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात की. इतना ही नहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात हुई. जिसके बाद से इस बात ने जोर पकड़ लिया की हरियाणा में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
बता दें, हरियाणा में दो मंत्री पद अभी खाली हैं. जिसमें एक सीट पर भाजपा जबकि एक सीट पर जेजेपी के विधायक को मंत्री बनाया जाना है, लेकिन माना जा रहा है कि एक तरफ जहां प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार होना है तो वही उसमें फेरबदल भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में होगा मंत्रिमंडल विस्तार? सुनिए क्या बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल
बीजेपी और जेजेपी के दावेदार कौन?
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, दोनों पार्टियों (बीजेपी और जेजेपी) के एक-एक विधायक को कैबिनेट में जगह मिलनी है. ऐसे में भाजपा की ओर से जिन नेताओं का नाम चर्चाओं में चल रहा है उनमें अभय यादव, कमल गुप्ता, सीमा त्रिखा और महिपाल ढांडा के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. जबकि जननायक जनता पार्टी की तरफ से ईश्वर सिंह या देवेंद्र बबली में से किसी एक को जगह मिल सकती है.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कर रहे हैं खारिज
भले ही हरियाणा ने कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं जोर पकड़ रही हों, लेकिन इन सबके बीच मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इन चर्चाओं को विराम लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों के बयान को आधार मानें तो हरियाणा में अभी कैबिनेट विस्तार नहीं होना है. दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसी अभी कोई चर्चा नहीं है ये सब मीडिया के कयास हैं.
ये भी पढे़ं- कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी पर दिग्विजय का तंज, बोले- कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार, कैसे मिलेगा इनको सम्मान
हरियाणा सरकार में कितने मंत्री हो सकते हैं?
हरियाणा विधानसभा में विधायकों की संख्या 90 है. किसी भी विधानसभा में अधिकतम मंत्री कुल विधायकों की संख्या का 15 प्रतिशत ही हो सकते हैं. ऐसे में हरियाणा में 15 प्रतिशत बनता है 13.5 विधायक और इसी को लेकर साल 2015 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी.
याचिकाकर्ता ने कहा था कि हरियाणा सरकार 13.5 को 14 के तौर पर देख रही है. लेकिन 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होने का मतलब या तो 15 प्रतिशत या फिर इससे कम है और ऐसे में अधिकतम मंत्री 13 ही हो सकते हैं. इसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया और तभी से हरियाणा में मंत्रियों की संख्या 14 कर दी गई. ऐसे में हरियाणा में अभी 12 मंत्री हैं और 2 मंत्रि पद खाली हैं. देखने वाली बात होगी कि किन नेताओं की ताजपोशी की जाएगी.