चंडीगढ़: स्मार्ट प्ले वे स्कूल खोलने के दिशा में हरियाणा सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. सरकार ने प्ले स्कूल संचालन के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ करार किया है. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा राज्य में 3 से 6 साल तक की आयु के बच्चों के लिए गांवों में प्ले वे स्कूल खुलेंगे.
-
महिला एवं बाल विकास मंत्री @KamleshDhanda1 ने कहा राज्य में में 3 से 6 साल तक की आयु के बच्चों के लिए प्ले-स्कूल खुलेंगे,कुल 4000 में से पहले चरण में 1165 आंगनवाड़ी केन्द्र सुविधाओं के साथ प्ले-स्कूल का रूप लेंगे। आज प्ले-स्कूल संचालन के लिए प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के साथ करार। pic.twitter.com/m3jUGGHPPJ
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महिला एवं बाल विकास मंत्री @KamleshDhanda1 ने कहा राज्य में में 3 से 6 साल तक की आयु के बच्चों के लिए प्ले-स्कूल खुलेंगे,कुल 4000 में से पहले चरण में 1165 आंगनवाड़ी केन्द्र सुविधाओं के साथ प्ले-स्कूल का रूप लेंगे। आज प्ले-स्कूल संचालन के लिए प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के साथ करार। pic.twitter.com/m3jUGGHPPJ
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 9, 2020महिला एवं बाल विकास मंत्री @KamleshDhanda1 ने कहा राज्य में में 3 से 6 साल तक की आयु के बच्चों के लिए प्ले-स्कूल खुलेंगे,कुल 4000 में से पहले चरण में 1165 आंगनवाड़ी केन्द्र सुविधाओं के साथ प्ले-स्कूल का रूप लेंगे। आज प्ले-स्कूल संचालन के लिए प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के साथ करार। pic.twitter.com/m3jUGGHPPJ
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 9, 2020
ढांडा ने बताया कि प्रदेश में कुल 4000 स्मार्ट प्ले वे स्कूल खोलने की योजना है. पहले चरण में 1165 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधाओं के साथ प्ले स्कूल का रूप दिया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2020-21 बजट सत्र के दौरान 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्मार्ट प्ले वे स्कूल खोले जाने का ऐलान किया था.
सीएम ने उस वक्त प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट लर्निंग प्ले वे स्कूलों में बदलने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि इन विद्यालयों के बच्चों के विकास के लिए पाठ्यक्रम को एनिमेशन और ऑडियो-विजुअल के रूप में डिजाइन किया जाना चाहिए.