चंडीगढ़: हरियाणा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. केंद्र सरकार ने हरियाणा को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम के तहत काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ पांच राज्यों में शुमार किया है. हरियाणा के भिवानी और महेंद्रगढ़ जिलों में इस मुहिम के तहत बहुत ही अच्छा काम हुआ है.
इस बारे में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने बताया कि आगामी 7 अगस्त को दिल्ली के विज्ञान भवन में हरियाणा को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम में सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा.
हरियाणा में 5 साल पहले यह मुहिम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी, जिसके बाद लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है. बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं.