चंडीगढ़/ नई दिल्ली: दिल्ली में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हरियाणा के किसान नेता मुलाकात करेंगे. इस दौरान युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश यादव भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक किसान कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर नरेंद्र तोमर से चर्चा करेंगे. इसके अलावा एसवाईएल पर भी बात की जा सकती है.
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है. किसानों ने अपने विरोध को बढ़ाते हुए आज दिनभर अनशन पर बैठने का फैसला लिया है. किसान संगठनों के मुताबिक वो आज दिल्ली के सभी बॉर्डर पर दिनभर अनशन करेंगे. साथ ही पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर धरने दिए जाएंगे.