चंडीगढ़: बरोदा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार को हरियाणा के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में जहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की तरफ से सुझाव दिए गए, वहीं चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव के नियमों को लेकर कुछ अहम हिदायतें भी जारी की गई.
बैठक में चुनाव आयोग की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि घरों की छतों पर कार्यकर्ताओं को झंडे लगाने की अनुमति होगी बशर्तें लगाए जाने वाले झंडों का खर्च प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमित व विकलांगों समेत 80 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति पोस्टल बैलेट पेपर पर अपना मत डाल सकेंगे. वहीं मतदान के लिए ग्लब्स मतदाताओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा मतदान से पहले तापमान जांचा जाएगा. दो बार अधिक तापमान आने पर मतदाता को टोकन दिया जाएगा, जिसके माध्यम से ऐसे मतदाता शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नेता विशाल सेठ बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से बरोदा उपचुनाव को लेकर कुछ खास इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में अपने घरों पर झंडा लगाने को लेकर कुछ दुविधा रहती थी अब चुनाव आयोग की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि कोई भी कार्यकर्ता अपने घरों के ऊपर झंडा लगा सकता है. झंडे का खर्च उम्मीदवार के चुनावी खर्च में जोड़ दिया जाएगा.
जननायक जनता पार्टी की तरफ से इस बैठक में शामिल होने पहुंचे नेता भाग सिंह दमदमा ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से इस बार 57 पोलिंग स्टेशन अतिरिक्त बनाए गए हैं ताकि भीड़भाड़ ना रहे. चुनाव आयोग की तरफ से भी राजनीतिक दलों को भीड़भाड़ को लेकर निर्देश दिए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में खत्म हुई राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा, पूरे दिन ऐसे चला 'पॉलिटिकल ड्रामा'
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जन नायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल, बीएसपी, सीपीआईएम के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वहीं बीएसपी की तरफ से इस दौरान सुझाव दिया गया कि 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को दिए जाने वाले बैलेट पेपर पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी तरह के परिवार के अन्य सदस्यों के दबाव में वे वोट ना करें. बता दें कि, बरोदा में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.