ETV Bharat / state

हरियाणा में 28 हजार से ज्यादा शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी, प्रिंसिपल से लेकर ईएसएचएम का हुआ तबादला - Teacher Transfer

Haryana Education Department हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा आनलाइन ट्रांसफर ड्राइव की प्रक्रिया पूरी कर शिक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Haryana Education Department
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 3:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव (transfer drive in Haryana) की प्रक्रिया पूरी कर शिक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बात की जानकारी सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशज सिंह ने दी है. अंशज सिंह ने बताया कि ट्रांसफर ड्राइव को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी थे. कुछ तकनीकी कारणों के चलते ड्राइव पूरी करने में समय लगा. अब विभाग की ओर से अधिकतर शिक्षकों को उनकी पसंद के मुताबिक स्कूल आवंटित किए गए हैं.

डॉ अंशज सिंह ने बताया कि इन तबादलों में प्रिंसिपल, हेड मास्टर, ईएसएचएम, पीजीटी और टीजीटी को शामिल किया गया (Teachers Transfer) था. कुल 29 हजार चार सौ चौसठ शिक्षकों ने आवेदन किया था. इनमें से 28 हजार 583 शिक्षकों के तबादले किये गए हैं. डॉ अंशज सिंह ने बताया कि तबादलों में पूरी तरह पारदर्शिता अपनाते हुए करीब 40 फीसदी शिक्षकों को पहली पसंद का स्टेशन अलॉट किया गया है. जबकि करीब 12 फीसदी शिक्षकों को दूसरी पसंद अलॉट की गई है. करीब 7 फीसदी शिक्षकों को उनकी तीसरी पसंद के स्टेशन पर भेजा गया हैं.

कुल मिलाकर करीब 60 फीसदी शिक्षकों को उनकी पहली तीन पसंद के स्कूल अलॉट किये गए हैं जो कि सफल ट्रांसफर ड्राइव का परिणाम (transfer drive in Haryana) है. करीब 3 फीसदी शिक्षक ऐसे हैं जिनके तबादला आदेश जारी नहीं किये गए. ऐसे शिक्षकों को दोबारा से मौका दिया जाएगा. तबादला उपरांत सभी शिक्षकों को अगले 7 दिनों में कार्यभार ग्रहण अनिवार्य होगा.

Haryana Education Department
ट्रांसफर लिस्ट

गौरतलब है कि ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव 2022 (Online Teacher Transfer Drive 2022) को जल्द और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर की ओर से विशेष तौर पर दिशा निर्देश जारी किए गए थे. स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह की तरफ से भी कोशिश यही थी कि इस ट्रांसफर ड्राइव से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शिक्षक और शिक्षकों को छात्र उपलब्ध करवाए जाएं. तबादला प्रक्रिया से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए शिक्षकों को सुगम संपर्क पोर्टल पर आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं.

विभाग की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को इस ट्रांसफर ड्राइव में सन्तुष्ट किया जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई निर्बाधित रूप से हो सके।विभाग ने तबादला प्रक्रिया के सफल क्रियान्वन पर सभी शिक्षक वर्ग का भी आभार जताया है जिन्होंने समय समय पर तबादले से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में अहम भूमिका निभाई। विभाग पंजाबी विषय के शिक्षकों को फिर से स्कूल चयन का एक और मौका देने जा रहा है.

डॉ अंशज सिंह के मुताबिक ट्रांसफर ड्राइव में बचे शिक्षकों को जल्द ही दूसरे ड्राइव में मौका दिया जाएगा.इसके तुरंत बाद पीआरटी के लिए ट्रांसफर ड्राइव शुरू किया जाएगा और जल्द ही पीआरटी को हां /ना के ऑप्शन दिए जाएंगे. पीआरटी को वरिष्ठता के आधार पर ( साल 2004 बैच या उससे पहले के बैच से लेकर 2017 बैच ) तक दो - दो दिन का समय देते हुए सभी जेबीटी को स्कूल चयन का मौका दिया जाएगा.

डॉ अंशज सिंह के बताया रेगुलर टीचर्स के तबादलों के बाद रिक्त पदों पर गेस्ट टीचर्स को भी ट्रांसफर ड्राइव में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने दोहराया कि तबादला प्रक्रिया से संबंधित अगर किसी भी शिक्षक की कोई शिकायत या परेशानी है तो वो हेल्पलाइन नंबर (01725049801)या सुगम पोर्टल हरियाणा (Sugam Protal Haryana) के जरिये विभाग से सम्पर्क कर सकता है जिसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव (transfer drive in Haryana) की प्रक्रिया पूरी कर शिक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बात की जानकारी सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशज सिंह ने दी है. अंशज सिंह ने बताया कि ट्रांसफर ड्राइव को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी थे. कुछ तकनीकी कारणों के चलते ड्राइव पूरी करने में समय लगा. अब विभाग की ओर से अधिकतर शिक्षकों को उनकी पसंद के मुताबिक स्कूल आवंटित किए गए हैं.

डॉ अंशज सिंह ने बताया कि इन तबादलों में प्रिंसिपल, हेड मास्टर, ईएसएचएम, पीजीटी और टीजीटी को शामिल किया गया (Teachers Transfer) था. कुल 29 हजार चार सौ चौसठ शिक्षकों ने आवेदन किया था. इनमें से 28 हजार 583 शिक्षकों के तबादले किये गए हैं. डॉ अंशज सिंह ने बताया कि तबादलों में पूरी तरह पारदर्शिता अपनाते हुए करीब 40 फीसदी शिक्षकों को पहली पसंद का स्टेशन अलॉट किया गया है. जबकि करीब 12 फीसदी शिक्षकों को दूसरी पसंद अलॉट की गई है. करीब 7 फीसदी शिक्षकों को उनकी तीसरी पसंद के स्टेशन पर भेजा गया हैं.

कुल मिलाकर करीब 60 फीसदी शिक्षकों को उनकी पहली तीन पसंद के स्कूल अलॉट किये गए हैं जो कि सफल ट्रांसफर ड्राइव का परिणाम (transfer drive in Haryana) है. करीब 3 फीसदी शिक्षक ऐसे हैं जिनके तबादला आदेश जारी नहीं किये गए. ऐसे शिक्षकों को दोबारा से मौका दिया जाएगा. तबादला उपरांत सभी शिक्षकों को अगले 7 दिनों में कार्यभार ग्रहण अनिवार्य होगा.

Haryana Education Department
ट्रांसफर लिस्ट

गौरतलब है कि ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव 2022 (Online Teacher Transfer Drive 2022) को जल्द और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर की ओर से विशेष तौर पर दिशा निर्देश जारी किए गए थे. स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह की तरफ से भी कोशिश यही थी कि इस ट्रांसफर ड्राइव से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शिक्षक और शिक्षकों को छात्र उपलब्ध करवाए जाएं. तबादला प्रक्रिया से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए शिक्षकों को सुगम संपर्क पोर्टल पर आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं.

विभाग की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को इस ट्रांसफर ड्राइव में सन्तुष्ट किया जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई निर्बाधित रूप से हो सके।विभाग ने तबादला प्रक्रिया के सफल क्रियान्वन पर सभी शिक्षक वर्ग का भी आभार जताया है जिन्होंने समय समय पर तबादले से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में अहम भूमिका निभाई। विभाग पंजाबी विषय के शिक्षकों को फिर से स्कूल चयन का एक और मौका देने जा रहा है.

डॉ अंशज सिंह के मुताबिक ट्रांसफर ड्राइव में बचे शिक्षकों को जल्द ही दूसरे ड्राइव में मौका दिया जाएगा.इसके तुरंत बाद पीआरटी के लिए ट्रांसफर ड्राइव शुरू किया जाएगा और जल्द ही पीआरटी को हां /ना के ऑप्शन दिए जाएंगे. पीआरटी को वरिष्ठता के आधार पर ( साल 2004 बैच या उससे पहले के बैच से लेकर 2017 बैच ) तक दो - दो दिन का समय देते हुए सभी जेबीटी को स्कूल चयन का मौका दिया जाएगा.

डॉ अंशज सिंह के बताया रेगुलर टीचर्स के तबादलों के बाद रिक्त पदों पर गेस्ट टीचर्स को भी ट्रांसफर ड्राइव में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने दोहराया कि तबादला प्रक्रिया से संबंधित अगर किसी भी शिक्षक की कोई शिकायत या परेशानी है तो वो हेल्पलाइन नंबर (01725049801)या सुगम पोर्टल हरियाणा (Sugam Protal Haryana) के जरिये विभाग से सम्पर्क कर सकता है जिसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.