चंडीगढ़: किसानों द्वारा 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है. किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा डीजीपी ने पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.
हरियाणा के डीजीपी की तरफ से सभी पुलिस अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा किसान आंदोलन को देखते हुए आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अगले आदेशों तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की जाती हैं.
गौरतलब है कि किसानों की तरफ से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च का पहले से कॉल दिया गया है. वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत मंत्रियों के भी जिले में कार्यक्रम तय है. किसी भी स्थिति में कार्यक्रम में विघ्न ना पड़े. इसके लिए ये आदेश काफी अहम हैं.
वहीं दिल्ली के ट्रैक्टर मार्च और गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस महानिदेशक की तरफ से अहम फैसला लिया गया है. इससे पहले बातचीत के माध्यम से हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है.