चंडीगढ़: हरियाणा की डीजी हेल्थ डॉ. वीणा (Haryana DG Health) ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (HCMS) एसोसिएशन द्वारा 13 दिसंबर 2021 से घोषित राज्यव्यापी हड़ताल (Doctor Strike In Haryana) में हिस्सा न लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी आम जनता के हित को देखते हुए हड़ताल की नोटिस वापस लेने की भी अपील की है.
डॉ. वीणा सिंह ने बताया कि एचसीएमएस एसोसिएशन ने अपनी मांगों जैसे विशेषज्ञ कैडर का सृजन, स्नातकोत्तर नीति में संशोधन और एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि हेल्थ डिपार्टमेंट पहले ही एचसीएमएस एसोसिएशन की मांगों जैसे विशेषज्ञ कैडर का सृजन और स्नातकोत्तर नीति में संशोधन के संबंध में विचार कर चुका है. इसलिए कोविड-19 की वर्तमान महामारी और ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे की आशंका के बीच एचसीएमएस एसोसिएशन द्वारा वर्तमान में दिया गया नोटिस पूरी तरह से अनुचित और अमानवीय है.
ये भी पढ़ें -हरियाणा में 13 दिसंबर को डॉक्टरों की हड़ताल, पोस्टमार्टम भी बंद करने की चेतावनी
वीणा सिंह ने बताया कि सरकार ने हमेशा डॉक्टरों की मांगों का ध्यान में रखा है. हाल ही में सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रकोप को कम करने में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के योगदान को बड़े पैमाने पर सराहते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है. यह समय है कि डॉक्टरों को उनकी शिकायतों से ऊपर उठना चाहिए और उन्हें वर्तमान महामारी की स्थिति को देखते हुए रोगियों के प्रति समर्पित और कर्तव्यबद्ध होना चाहिए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP