चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश को ऊंची उड़ान देने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डन के लिए सभी प्रोजेक्ट्स को जल्दी पूरा किया जाए. जिससे हरियाणा उड़ान क्षेत्र में विश्वभर में चमकाया जा सके. उन्होंने सही समय पर पूरे कामों को करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कह दिया है कि काम में ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेशभर में सिविल एविएशन से संबंधित चल रहे कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े अधिकारियों की बैठक अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा की.
उन्होंने भिवानी, नारनौल, करनाल, गुरुग्राम आदि एयरस्ट्रिप व हेलीपोर्ट के बारे में जमीन का अधिग्रहण और उनको बढ़ाने के बारे में मंथन किया. इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट पर भी अधिकारियों से प्रतिक्रिया ली और काम को तेज गति देने के निर्देश भी दिए. दुष्यंत चौटाला की बैठक में बताया गया कि भवानी एयरस्ट्रिप को विकसित करने के लिए 270 एकड़ जमीन की रिपोर्ट भिवानी के उपायुक्त ने दी है. शीघ्र ही जमीन को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
वैसे ही नारनौल और जिला करनाल की हवाई पट्टी के विस्तार के लिए भी अधिकारियों से फीडबैक लिया है. उन्होंने गुरुग्राम में बनने जाने वाले हेलीपोर्ट के बारे में भी पूछताछ की. इसी प्रकार, नारनौल व करनाल की एयरस्ट्रिप के विस्तार के लिए भी अधिकारियों से फीडबैक लिया. उन्होंने गुरुग्राम में बनने वाले हेलीपोर्ट बारे पूछताछ की तो अधिकारियों ने बताया कि पवन हंस लिमिटेड कंपनी ने व्यवहार्यता अध्ययन पूरा किया गया है. 31 मार्च 2023 तक इसकी जायज कीमत का खाका तैयार किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने हिसार को एविएशन हब और इंटरनेशनल स्तर का एयरपोर्ट बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि 31 मई 2023 तक हवाई अड्डे की बाउंड्री वॉल पूरी करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस
डिप्टी सीएम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से एयरपोर्ट पर पीने के पानी की व्यवस्था और बरसाती पानी की निकासी के प्रोजेक्ट कार्य को आगामी 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, सुरक्षा वॉच-टॉवर के टेंडर अप्रैल महीने में काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एयपोर्ट के अंदर पुलिस के वेलफेयर सेंटर को खाली करवाकर एविएशन विभाग को कहा है कि इसे वो अपने कब्जे में ले लें. ताकि इस भवन का उपयोग एविएशन के उपकरणों को स्थापित करने के लिए किया जा सके.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर की बेटी दिल्ली में बनेंगी जज