चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल का इस साल दीपावली से पहले विस्तार हो सकता है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार हम दिवाली अच्छी मनवाएंगे, क्योंकि जल्द हरियाणा में मंत्रिमडल विस्तार किया जाएगा. हालांकि कितने मंत्री बनाए जाएंगे ये तय नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीने से केंद्रीय मंत्रियों समेत संगठन के दिग्गज नेताओं के चर्चा के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल व दो नए मंत्री बनाने का पूरा खाका तैयार किया जा चुका है. इसके साथ ही संघ के आला नेताओं से भी राय मशवरा किया गया है. हालांकि ये दो नए मंत्री कौन होंगे, इस बारे में कोई बात नहीं खुली है. इसके साथ ही मौजूदा मंत्रियों के मंत्रालय में बदलाव के साथ छुट्टी करने की भी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. फिलहाल क्षेत्र और जाति फैक्टर को देखते हुए भी मंत्रिमंडल में विस्तार होना है.
ये पढ़ें- क्या हरियाणा में होने जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार? जानें क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक
राजनीतिक मामलों के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र धीमान ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि हरियाणा मंत्रिमंडल में इस समय दो पद खाली हैं. इसमें से एक मंत्री भारतीय जनता पार्टी और दूसरा जननायक जनता पार्टी का हो सकता है.
आमतौर पर जब नए मंत्री बनाए जाते हैं, तब दूसरे मंत्रियों के विभागों को नए मंत्रियों में बांटा जाता है. ये आम प्रक्रिया है, लेकिन जब मंत्रिमंडल के विस्तार किए बिना किसी मंत्री से उसका विभाग लेकर दूसरे मंत्री को दिया जाता है, तब ये बात साफ हो जाती है कि पिछले मंत्री ने सही तरीके से काम नहीं किया. जिस वजह से उसे विभाग ले लिया गया. हालांकि हरियाणा में इसकी संभावनाएं बेहद कम हैं.
ये पढ़ें- हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों पर बोले कांग्रेस विधायक, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी