चंडीगढ़: सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों के बढ़ने के साथ हरियाणा में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. हरियाणा में अब तक 81 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
सोमवार को मिले 654 नए मरीज
सोमवार को प्रदेश में 654 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 173 हो गई है. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 170 फरीदाबाद, 106 पानीपत, 60 पंचकूला, 50 रेवाड़ी और 43 गुरुग्राम में मिले हैं.
साथ ही सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. सोमवार को प्रदेश में 780 मरीज ठीक हुए है. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या 30 हजार 470 हो गई है. जिनमें सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज 412 फरीदाबाद, 100 गुरुग्राम, 65 पानीपत और 38 अंबाला में ठी हुए हैं.
अब तक 440 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 440 हो गई है. जिनमें 4 लोगों की मौत सोमवार को हुई है. सोमवार को मरने वालों में 4 मरीज पानपीत से हैं. बाकी 2 कुरुक्षेत्र और 1 भिवानी से है. अबतक मरने वाले मरीजों में 313 पुरुष और 127 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 130 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 110 ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?
बता दें कि प्रदेश में अब तक 6 लाख 57 हजार 949 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 लाख 15 हजार 375 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 401 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 26 दिन में डबल हो रहे हैं.