ETV Bharat / state

हरियाणा में रविवार को मिले 761 नए मरीज, अब तक 433 की मौत - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

रविवार को हरियाणा में 761 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हजार पार हो गई है, जिनमें से 29 हजार से ज्यादा ठीक हो गए हैं.

haryana coronavirus update 2 august
haryana coronavirus update 2 august
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ा रही है. सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़े हैं. जिनमें दिल्ली से सटे जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में मरीज ज्यादा बढ़े हैं.

रविवार को मिले 761 नए मरीज

रविवार को मिले हरियाणा में 761 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से संख्या 36 हजार 519 हो गई है. जिनमें से 29 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें 172 फरीदाबाद, 79 गुरुग्राम, 75 अंबाला 65 रोहतक और 60 सोनीपत में मिले हैं.

haryana coronavirus update 2 august
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

रविवार को 610 मरीज रिकवर

प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. अब तक प्रदेश में 29 हजार 690 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को प्रदेश में 147 मरीज फरीबदाबाद, 115 गुरुग्राम, 58 अंबाला, 51 रेवाड़ी और 52 सोनीपत में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट बढ़कर 81.30 प्रतिशत हो गया है.

अब तक 433 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 433 हो गई है. जिनमें 5 लोगों की मौत रविवार को हुई है. रविवार को मरने वालों में 2 सिरसा, 1 सोनीपत, 1 करनाल और 1 अंबाला से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 309 पुरुष और 124 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 124 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 104 ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं.

haryana coronavirus update 2 august
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:-सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना

बता दें कि प्रदेश में अब तक 6 लाख 46 हजार 286 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 लाख 4 हजार 56 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 711 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 25 दिन में डबल हो रहे हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ा रही है. सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़े हैं. जिनमें दिल्ली से सटे जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में मरीज ज्यादा बढ़े हैं.

रविवार को मिले 761 नए मरीज

रविवार को मिले हरियाणा में 761 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से संख्या 36 हजार 519 हो गई है. जिनमें से 29 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें 172 फरीदाबाद, 79 गुरुग्राम, 75 अंबाला 65 रोहतक और 60 सोनीपत में मिले हैं.

haryana coronavirus update 2 august
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

रविवार को 610 मरीज रिकवर

प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. अब तक प्रदेश में 29 हजार 690 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को प्रदेश में 147 मरीज फरीबदाबाद, 115 गुरुग्राम, 58 अंबाला, 51 रेवाड़ी और 52 सोनीपत में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट बढ़कर 81.30 प्रतिशत हो गया है.

अब तक 433 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 433 हो गई है. जिनमें 5 लोगों की मौत रविवार को हुई है. रविवार को मरने वालों में 2 सिरसा, 1 सोनीपत, 1 करनाल और 1 अंबाला से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 309 पुरुष और 124 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 124 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 104 ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं.

haryana coronavirus update 2 august
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:-सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना

बता दें कि प्रदेश में अब तक 6 लाख 46 हजार 286 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 लाख 4 हजार 56 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 711 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 25 दिन में डबल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.