चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में 442 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,679 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 97.90 प्रतिशत हो गया है.
किन जिलों में मिले ज्यादा कोरोना केस?
गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 122 कोरोना पॉजिटिव केस करनाल से मिले. गुरुग्राम से 81, कुरुक्षेत्र से 41, पंचकूला से 39, अंबाला से 30, यमुनानगर से 28, फरीदाबाद से 21 और कैथल से 29 कोरोना संक्रमित मिले.
किन जिलों में नहीं मिला कोरोना केस?
एक तरफ हरियाणा के कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो दूसरी ओर कई जिलों में कोरोना के मामलों में कमी भी रही है. गुरुवार को देखें तो 6 जिलों से एक भी कोरोना केस नहीं मिला. इन जिलों में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, फतेहाबाद, नूंह और चरखी दादरी का नाम है. बता दें कि बुधवार को 6 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला था.
गुरुवार को 202 कोरोना मरीज हुए रिकवर
राहत की बात है कि हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 202 मरीज ठीक हुए. सबसे ज्यादा 39 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए. इसके बाद करनाल में 31, अंबाला में 22, यमुनानगर में 19, पंचकूला में 17, फरीदाबाद में 14, पानीपत में 12 और कैथल में 6 ठीक हुए. अब हरियाणा का रिकवरी रेट 97.90 हो गया है. वहीं गुरुवार को सिर्फ एक कोरोना मरीज की मौत हुई.
हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या?
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 58,64,416 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 55,73,143 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 2,73,888 है. अभी 17,385 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 57 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.