चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले करीब एक सप्ताह से हर रोज मरीजों की संख्या 700 पार जा रही है. रविवार को भी प्रदेश में 743 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही.
अब तक प्रदेश में 47153 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 743 मरीज रविवार को मिले. रविवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा 117 फरीदाबाद, 78 गुरुग्राम, 72 कुरुक्षेत्र, 70 पानीपत, 68 अंबाला, 65 रोहतक और 57 करनाल में मिले हैं. प्रदेश में इस समय 7014 एक्टिव मरीज हैं.
रविवार को प्रदेश में 662 मरीज ठीक हुए है. इन मरीजों के ठीक होन से प्रदेश मे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 39601 हो गई है. रविवार को ठीक होने वाले मरीजों में 119 फरीदाबाद, 86 गुरुग्राम, 82 अंबाला, 51 सोनीपत और 46 हिसार से हैं. रविवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 83.98 प्रतिशत रहा.
अब तक 538 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 538 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 10 की मौत हुई. रविवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद, 2 कुरुक्षेत्र, 2 यमुनानगर, 1 रोहतक, 1 पानीपत, 1 करनाल और 1 हिसार से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 383 पुरुष और 155 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 156 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 133 ऑक्सीजन सपोर्ट और 23 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-वुशु खिलाड़ी शिक्षा को हर महीने 15 हजार रु देंगे अभय चौटाला
बता दें कि प्रदेश में अब तक 8 लाख 44 हजार 422 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 7 लाख 91 हजार 184 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 85 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 31 दिन हो गया है.