चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट आने के बाद वैक्सीन को लेकर आम लोगों में एक बार फिर से बेचैनी देखी गई. ऐसे में चंडीगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोवीशील्ड वैक्सीन का स्टॉक न के बराबर देखा गया. स्वास्थ्य संस्थानों की ओर से स्टॉक सिर्फ स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए रखा गया है. वहीं अब तीसरी डोज लगवाने के लिए लोगों को दिक्क्तें आ रही हैं. चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में स्टॉक की भारी कमी देखी गई है.
आम लोगों को लगने वाली वैक्सीन खत्म हो गई है. पूरे शहर में स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ 4,720 वैक्सीन डोज का ही स्टॉक बचा है. वहीं शहर के बड़े संस्थान जैसे पीजीआई, सेक्टर-16 अस्पताल और सेक्टर-32 में कोविड वैक्सीन का स्टॉक न के बराबर है. वहीं शहर में सिर्फ को-वैक्सीन का ही इमरजेंसी स्टॉक रखा गया है. यहां सिर्फ कोवेक्सीन का 4 हजार के करीब ही स्टॉक रखा गया है. उसकी भी जल्द ही मियाद खत्म होने वाली (Covishield vaccine stock in Chandigarh) है.
वहीं, जब चंडीगढ़ के सेक्टर-16 गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में कोवोवैक्स और कोविडशील्ड का स्टॉक तीसरी लहर के समय से खत्म हो गया था क्योंकि लोग वैक्सीन नहीं लगा रहे थे, जिसके चलते चंडीगढ़ की ओर से स्टॉक की मांग नहीं की गई थी. वहीं बूस्टर डोज को भी जब फ्री लगाया गया था तब भी लोगों की ओर से अधिक रूझान नहीं देखा गया था.
यह भी पढ़ें-हरियाणा कोरोना अपडेट: गुरुवार को मिले 5 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 19
सेक्टर-16 अस्पताल के डीआईओ मनजीत सिंह ने बताया कि कोवोवैक्स और कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म है. वहीं बीते साल से ही केंद्र सरकार से वैक्सीन का स्टाक शहर के लिए उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा जा रहा है. ऐसे में जो वैक्सीन हमें उपलब्ध करवाई जाती है, उसकी समय सीमा एक से दो महीने के लिए ही होती है. ऐसे में हमारे लिए उस स्टॉक को कम समय में पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है. (Covishield vaccine stock in Haryana)
वहीं पिछले महीने ही चंडीगढ़ से 2 हजार वैक्सीन के मांग की गई थी. लेकिन अभी तक उसके लिए कोई जवाब नहीं आया है. वहीं अगर मौजूद स्टॉक की बात करें तो 60 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्करों को ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए स्टॉक रखा गया है. नए वेरिएंट आने के बाद कुछ लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचते है. उनमें ज्यादातर की मांग कोविशील्ड को लेकर होती है. लेकिन इस समय वह चंडीगढ़ के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों में मिले पांच नए मरीज, 18 जिले कोरोना फ्री
ऐसे में केंद्र सरकार कोविशील्ड का स्टॉक चंडीगढ़ को भेज रहा है. उसकी एक्सपायरी फरवरी 2023 तक की है. ऐसे में चंडीगढ़ जैसे छोटी जगह में फरवरी तक स्टॉक पूरा करना मुश्किल है, क्योंकि चंडीगढ़ में अगर डोज लगाने की प्रतिशत देखी जाए तो 130 प्रतिशत लोगों को ही पहली डोज लगी है. वहीं, दूसरी डोज में 109 प्रतिशत तक लग चुकी है. वहीं बूस्टर डोज में लोगों का रुझान कम देखा गया है. (Corona cases inharyana)