ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना के 117 एक्टिव केस, अब इन 3 जिलों में मिले नए कोरोना मरीज - corona in haryana

हरियाणा में बीते 24 घंटों में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में कोविड एक्टिव केसों (corona active case in haryana) की कुल संख्या 117 है.

corona active case in haryana
हरियाणा में कोरोना के 117 एक्टिव केस
author img

By

Published : May 22, 2023, 3:14 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में धीरे-धीरे एक बार फिर कमी आने लगी है. लेकिन एक्टिव केसों की संख्या अभी भी सौ से अधिक बनी हुई है, जो चिंता का विषय है. हालांकि इन मरीजों की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है और इनका इलाज चल रहा है. प्रदेश में नए मरीज भी अधिकांशतया इन्हीं जिलों में सामने आ रहे हैं. हालांकि हरियाणा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सतर्क है.


हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. ये नए मरीज प्रदेश के गुरुग्राम, पंचकूला और कुरुक्षेत्र में मिले हैं. जहां कोविड के एक्टिव केसों की संख्या भी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में रविवार को 2 हजार 674 लोगों के सैंपल लिए थे. हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो गुरुग्राम में कोरोना के मरीजों की संख्या 61 है. वहीं पंचकूला में 12 और कुरुक्षेत्र में कोरोना के एक्टिव केस 7 हैं. इन जिलों सहित प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 117 है.

corona active case in haryana
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

पढ़ें : चंडीगढ़ की सुनीता मरकर भी दो लोगों को दे गई नई जिंदगी, इंसानियत की इससे बड़ी मिसाल नहीं

हरियाणा में कोविड एक्टिव केस: प्रदेश में कोविड के सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम में हैं, यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 61 है. पंचकूला में 12, करनाल में 10, फरीदाबाद में 8 और कुरुक्षेत्र में 7 संक्रमित मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. इनके अलावा कैथल में 6, पानीपत में 3 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. सिरसा, झज्ज्र और नूंह जिले में कोरोना के दो-दो एक्टिव केस हैं. वहीं हिसार, जींद, फतेहाबाद और चरखी दादरी में एक एक एक्टिव केस मौजूद है. प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023: बीमारी के बावजूद जारी है सेवा का संकल्प, मिसाल पेश कर रही चंडीगढ़ PGI की ये नर्स
हरियाणा में कोरोना ग्राफ : हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के अब तक 10 लाख 78 हजार 788 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 10 लाख 67 हजार 894 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना अब जानलेवा साबित नहीं हो रहा है. चिकित्सकों का मानना है कि इसके पीछे बड़ा कारण लोगों की जागरूकता भी है. लोग अब कोविड लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराकर समय पर इलाज ले रहे हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10 हजार 754 लोगों की मौत हो चुकी है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में धीरे-धीरे एक बार फिर कमी आने लगी है. लेकिन एक्टिव केसों की संख्या अभी भी सौ से अधिक बनी हुई है, जो चिंता का विषय है. हालांकि इन मरीजों की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है और इनका इलाज चल रहा है. प्रदेश में नए मरीज भी अधिकांशतया इन्हीं जिलों में सामने आ रहे हैं. हालांकि हरियाणा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सतर्क है.


हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. ये नए मरीज प्रदेश के गुरुग्राम, पंचकूला और कुरुक्षेत्र में मिले हैं. जहां कोविड के एक्टिव केसों की संख्या भी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में रविवार को 2 हजार 674 लोगों के सैंपल लिए थे. हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो गुरुग्राम में कोरोना के मरीजों की संख्या 61 है. वहीं पंचकूला में 12 और कुरुक्षेत्र में कोरोना के एक्टिव केस 7 हैं. इन जिलों सहित प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 117 है.

corona active case in haryana
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

पढ़ें : चंडीगढ़ की सुनीता मरकर भी दो लोगों को दे गई नई जिंदगी, इंसानियत की इससे बड़ी मिसाल नहीं

हरियाणा में कोविड एक्टिव केस: प्रदेश में कोविड के सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम में हैं, यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 61 है. पंचकूला में 12, करनाल में 10, फरीदाबाद में 8 और कुरुक्षेत्र में 7 संक्रमित मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. इनके अलावा कैथल में 6, पानीपत में 3 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. सिरसा, झज्ज्र और नूंह जिले में कोरोना के दो-दो एक्टिव केस हैं. वहीं हिसार, जींद, फतेहाबाद और चरखी दादरी में एक एक एक्टिव केस मौजूद है. प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023: बीमारी के बावजूद जारी है सेवा का संकल्प, मिसाल पेश कर रही चंडीगढ़ PGI की ये नर्स
हरियाणा में कोरोना ग्राफ : हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के अब तक 10 लाख 78 हजार 788 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 10 लाख 67 हजार 894 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना अब जानलेवा साबित नहीं हो रहा है. चिकित्सकों का मानना है कि इसके पीछे बड़ा कारण लोगों की जागरूकता भी है. लोग अब कोविड लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराकर समय पर इलाज ले रहे हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10 हजार 754 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.