चंडीगढ़: हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है. हरियाणा में कोरोना का आंकड़ा दूसरे दिन भी 7 हजार के पार पहुंचा है. रविवार को प्रदेश से 7,177 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 42,217 पहुंच गई है.
बता दें कि रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 2401 कोरोना मरीज अकेले गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 998, सोनीपत से 573, हिसार से 521 और करनाल से 501 कोरोना मरीज सामने आए हैं.
इसके अलावा रविवार को कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है. वहीं अबतक प्रदेश में कोरोना से 3,415 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को सबसे ज्यादा 4 मौते कैथल से हुई हैं. इसके अलावा फरीदाबाद, हिसार, यमुनानगर और जींद में 3-3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 2 कोरोना मरीजों की मौत गुरुग्राम में भी हुई है.
ये भी पढ़िए: बेकाबू कोरोना: सोमवार को स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक, लिया जा सकता है बड़ा फैसला
वहीं प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बनाई गई स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक सोमवार को होगी. ये बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जिसमें कई विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य हैं. साथ ही हरियाणा के डीजीपी समेत डीजी हेल्थ भी इसमें सदस्य हैं.