चंडीगढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी सरकार की गलत नीतियों से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के जरिए युवाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. केवल ई टेंडरिंग से पारदर्शिता नहीं आएगी. इस सरकार ने शराब, चावल, रजिस्ट्री आदि किसी भी घोटाले में कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र जनहित में नहीं है. एक बार जो PPP में गलत एंट्री हो जाती है, उसे ठीक नहीं किया जा सकता है. गलत जानकारी के चलते लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां कांग्रेस पार्टी के रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में जानकारी दी, तो वहीं अन्य मुद्दों को लेकर भी अपनी बात मीडिया के सामने रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ रहे हैं. प्रदेश सरकार के एक मंत्री पर भी आरोप है, लेकिन सरकार इस्तीफा नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा लेने में सरकार को क्या दिक्कत है, जब जांच में बेदाग निकलें, तो दोबारा मंत्री बनाया जा सकता है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की दी जानकारी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि रायपुर में कांग्रेस का ऐतिहासिक 85वां अधिवेशन हुआ. जिसमें 15 से 18 हजार नेता, डेलीगेट पहुंचे थे. अधिवेशन में 6 प्रस्ताव पास किए गए. CWC बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष को दी गई है. अधिवेशन में भारत जोड़ो यात्रा पर भी चर्चा हुई. वहीं अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को देश में मजबूत करना है. अब कांग्रेस केंद्र और राज्य की BJP सरकारों की गलत नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएगी.
महंगाई से आम जनता परेशान: उन्होंने महंगाई पर बात करते हुए कहा कि LPG के रेट बढ़ रहे हैं. इससे घर का सारा बजट बिगड़ गया है. बीजेपी वाले उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हैं, लेकिन अब लोग दूसरा गैस सिलेंडर भी नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि सरपंचों पर लाठी चार्ज करना गलत है. उनके साथ सरकार बात क्यों नहीं कर रही है. यह एक अच्छे लोकतंत्र का प्रमाण नहीं है. सरपंच जनता के प्रतिनिधि हैं. वे जनता की आवाज उठाते हैं.
युवाओं को नहीं मिल रहे रोजगार : इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सरकार नई नौकरी नहीं दे रही हैं. OPS की भी बहाली नहीं हो पाई है. उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, हिमाचल, राजस्थान में OPS दिया है. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओपीएस देने पर प्रदेश के दिवालिया होने के बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की OPS से प्रदेश कैसे दिवालिया हो सकता है.
पढ़ें: सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर रंग में भंग डाला- सांसद दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में बढ़ रहा है कर्ज: हरियाणा पर बढ़ते कर्जे को लेकर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है. प्रदेश की वित्तीय हालत चरमरा गई है. रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय 2 करोड़ सालाना रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वो वादा भी पूरा नहीं हो पाया है. विपक्ष में रहने के दौरान BJP के नेता कपड़े उतार कर प्रदर्शन करते थे, लेकिन वर्तमान हालात उनकी सरकार के दौरान खराब है.
किसानों से वादाखिलाफी का आरोप: बीजेपी के नेता आज किसानों से भी वादा खिलाफी कर रहे हैं. MSP देने का वादा किया था, लेकिन MSP पर सरकार आगे नहीं बढ़ रही है. इसे भी जुमला बना दिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से पूछा कि हरियाणा में कितने आवास गरीबों को बनाकर दिए गए हैं. सरकार ने ऑनलाइन को जनता के लिए मजाक बना दिया है. गांव में ऑनलाइन कैसे कामयाब होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि फरवरी महीने का राशन गरीबों को नहीं मिला है, इसे कौन खा गया है.