चंडीगढ़: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रात्री भोज करेंगे. मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शाही स्वागत के लिए भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया है, जिसमें 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया.
रात्रिभोज में शामिल होंगे 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य शाही रात्रिभोज में आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इनमें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा समेत तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम
भारत के दो दिवसीय दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप
बता दें कि दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनों के भारत दौरे पर हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत रेड कारपेट पर किया गया. उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप और 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को गले लगाकर उनका स्वागत किया और मेलानिया से हाथ मिलाया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर उनका स्वागत किया.
-
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में @POTUS और @FLOTUS का स्वागत है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे पूर्ण विश्वास है कि @realDonaldTrump की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत व अमेरिका दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करेगी।#NamasteyTrump https://t.co/G5ojZ0hyPV
">दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में @POTUS और @FLOTUS का स्वागत है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 24, 2020
मुझे पूर्ण विश्वास है कि @realDonaldTrump की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत व अमेरिका दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करेगी।#NamasteyTrump https://t.co/G5ojZ0hyPVदुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में @POTUS और @FLOTUS का स्वागत है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 24, 2020
मुझे पूर्ण विश्वास है कि @realDonaldTrump की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत व अमेरिका दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करेगी।#NamasteyTrump https://t.co/G5ojZ0hyPV