ETV Bharat / state

CM मनोहर लाल ने PM मोदी से की मुलाकात, अरावली इलाके में सफारी पार्क के शिलान्यास के लिए दिया निमंत्रण - प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी को अरावली इलाके में बनने जा रहे सफारी पार्क के शिलान्यास के लिए निमंत्रण दिया. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भी चर्चा हुई. (CM Manohar Lal Meet PM Modi)

Haryana cm manohar lal meet pm narendra modi
मनोहर लाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने एक बयान जारी करते कहा है कि अरावली इलाके में बनने जा रहे सफारी पार्क के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्त मांगा. इसके अलावा रेवाड़ी जिले में बनने वाले एम्स (AIIMS) के शिलान्यास के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में बारिश से हाल बेहाल, 600 गांव जलमग्न, वंदेभारत समेत 33 ट्रेनें रद्द

इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं थी, हरियाणा में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जानकारी और प्रगति पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा की. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना प्रदेश के सभी 6500 गांव में पूरी हुई है. इसके अलावा भारत नेट परियोजना के अंतर्गत गांवों को इंटरनेट से जोड़ने की मुहिम भी पूरी हुई है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि, हमने जो काम भी किये हैं उसको लेकर भी प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, ग्रीनफील्ड पार्क को हरियाणा वासियों को देने का ऐलान किया है.

  • नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट की।

    इस दौरान उन्हें अरावली सफारी एवं रेवाड़ी AIIMS के शिलान्यास हेतु आमंत्रित करने के साथ ही केंद्र की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लोकसभा की तैयारी के दृष्टिगत सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई योजनाओं के बारे में… pic.twitter.com/RwJbVJLKzZ

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंबाला में एसवाईएल के साथ कई नदियों का पानी आ गया है, जिसके चलते परेशानी ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि 25-30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बरसात के मौसम को लेकर सरकार की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं. सीएम ने कहा कि, पानीपत में स्थिति नियंत्रण में है. पंचकूला में कुछ पुल टूटे हैं, वहां मरम्मत का कार्य चल रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर भी सभी तरह की व्यवस्था मुहैया कराई गई हैं. कांवड़ियों के लिए कैंप लगाए गए हैं. इसके अलावा सीएम ने कांवड़ियों से ट्रैफिक नियम पालन करने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि, पिछले 3 दिन से हो रही भारी बारिश और हिमाचल से आने वाले पानी की वजह से उत्पन्न हुई स्थिति की भी जानकारी प्रधानमंत्री को दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा में पानी की वजह से हिमाचल प्रदेश की अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ है. एक दिन पहले तक जो पानी का स्तर बढ़ने की स्थिति आई थी, वहां धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि, यमुना का जलस्तर एक बार 3 लाख 60 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था. हालांकि, अब यमुना का जलस्तर 3 लाख क्यूसेक से नीचे आ गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने एक बयान जारी करते कहा है कि अरावली इलाके में बनने जा रहे सफारी पार्क के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्त मांगा. इसके अलावा रेवाड़ी जिले में बनने वाले एम्स (AIIMS) के शिलान्यास के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में बारिश से हाल बेहाल, 600 गांव जलमग्न, वंदेभारत समेत 33 ट्रेनें रद्द

इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं थी, हरियाणा में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जानकारी और प्रगति पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा की. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना प्रदेश के सभी 6500 गांव में पूरी हुई है. इसके अलावा भारत नेट परियोजना के अंतर्गत गांवों को इंटरनेट से जोड़ने की मुहिम भी पूरी हुई है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि, हमने जो काम भी किये हैं उसको लेकर भी प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, ग्रीनफील्ड पार्क को हरियाणा वासियों को देने का ऐलान किया है.

  • नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट की।

    इस दौरान उन्हें अरावली सफारी एवं रेवाड़ी AIIMS के शिलान्यास हेतु आमंत्रित करने के साथ ही केंद्र की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लोकसभा की तैयारी के दृष्टिगत सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई योजनाओं के बारे में… pic.twitter.com/RwJbVJLKzZ

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंबाला में एसवाईएल के साथ कई नदियों का पानी आ गया है, जिसके चलते परेशानी ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि 25-30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बरसात के मौसम को लेकर सरकार की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं. सीएम ने कहा कि, पानीपत में स्थिति नियंत्रण में है. पंचकूला में कुछ पुल टूटे हैं, वहां मरम्मत का कार्य चल रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर भी सभी तरह की व्यवस्था मुहैया कराई गई हैं. कांवड़ियों के लिए कैंप लगाए गए हैं. इसके अलावा सीएम ने कांवड़ियों से ट्रैफिक नियम पालन करने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि, पिछले 3 दिन से हो रही भारी बारिश और हिमाचल से आने वाले पानी की वजह से उत्पन्न हुई स्थिति की भी जानकारी प्रधानमंत्री को दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा में पानी की वजह से हिमाचल प्रदेश की अपेक्षाकृत कम नुकसान हुआ है. एक दिन पहले तक जो पानी का स्तर बढ़ने की स्थिति आई थी, वहां धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि, यमुना का जलस्तर एक बार 3 लाख 60 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था. हालांकि, अब यमुना का जलस्तर 3 लाख क्यूसेक से नीचे आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.