ETV Bharat / state

हुड्डा के न टायर्ड, न रिटायर्ड वाले बयान पर CM का पलटवार, बोले-कांग्रेस पार्टी को बना लिया है जायदाद - सीएम का पलटवार

Haryana CM Manohar Lal Khattar targets Bhupinder Hooda : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है. दरअसल पिछले दिनों सोनीपत में जन आक्रोश रैली के दौरान हुड्डा ने मंच से ऐलान करते हुए कहा था कि वे ना तो टायर्ड हुए और ना ही रिटायर हुए है और हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे. इसी बयान पर अब सीएम मनोहर लाल ने पलटवार किया है.

Haryana CM Manohar Lal Khattar targets Bhupinder Hooda on Tired Retired Statement
हुड्डा के न टायर्ड, न रिटायर्ड वाले बयान पर CM का पलटवार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2024, 9:27 PM IST

चंडीगढ़ : चुनावी साल में हरियाणा में सियासत हाई है. एक तरफ जहां रविवार को सोनीपत में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे न तो टायर्ड हुए हैं और न ही रिटायर और आने वाले चुनाव में हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई को पूरे दम-खम से लड़ेंगे. अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के इस बयान पर पलटवार कर दिया है.

  • न टायर्ड हूँ न रिटायर, हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई मजबूती से लड़ूंगा। pic.twitter.com/rqSmSXeOQ3

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी को जायदाद समझते हैं हुड्डा : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा वार करते हुए हुड्डा को नसीहत भी दे डाली. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा के न टायर्ड, न रिटायर्ड वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं को पार्टी के लिए काम करना चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी को अपनी जायदाद बना लिया है, जो कि सही नहीं है.

हुड्डा के न टायर्ड, न रिटायर्ड वाले बयान पर CM का पलटवार

सीएम ने गिनाए ट्रेन यात्रा के फायदे : आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को फरीदाबाद में होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के लिए जनशताब्दी चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मौजूदा दौर में रेलवे की सर्विस बेहतर हुई है और रेलवे का सफर आरामदायक होने के साथ ही वक्त को बचाने वाला है. सीएम ने कहा कि उन्हें फ्लाइट और ट्रेन में ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता. सीएम ने कहा कि शताब्दी ट्रेन से जहां सवा तीन घंटे में दिल्ली पहुंच जाते हैं. वहीं हवाई यात्रा भी करें तो साढ़े तीन घंटे लगते हैं. सीएम ने कि कहा ट्रेन का सफर काफी सुविधाजनक है. फ्लाइट में फोन बंद हो जाता है जबकि ट्रेन में ऐसा नही होता, दिन भर के जो पेंडिंग काम है, वो भी पूरे हो जाते हैं.

समय पर काम नहीं होंगे तो होगी कार्रवाई : हरियाणा के किसानों को अफ्रीका भेजे जाने पर सीएम ने कहा कि पहले अफ्रीका के लोगों ने कहा था कि हरियाणा के किसान आना चाहे तो आ सकते हैं, उनको हरियाणा के किसानों की जरूरत है और म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से जरूरतें पूरी होती हैं. वहीं सीएम विंडो की बैठक में भिवानी के कार्यकारी अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा कि जनहित में काम समय पर जरूरी है. अगर इसमें देरी होगी तो कार्रवाई भी होगी.

ये भी पढ़ें : न टायर्ड हूं न रिटायर, मजबूती से लड़ूंगा हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई: भूपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़ : चुनावी साल में हरियाणा में सियासत हाई है. एक तरफ जहां रविवार को सोनीपत में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे न तो टायर्ड हुए हैं और न ही रिटायर और आने वाले चुनाव में हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई को पूरे दम-खम से लड़ेंगे. अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के इस बयान पर पलटवार कर दिया है.

  • न टायर्ड हूँ न रिटायर, हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई मजबूती से लड़ूंगा। pic.twitter.com/rqSmSXeOQ3

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी को जायदाद समझते हैं हुड्डा : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा वार करते हुए हुड्डा को नसीहत भी दे डाली. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा के न टायर्ड, न रिटायर्ड वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं को पार्टी के लिए काम करना चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी को अपनी जायदाद बना लिया है, जो कि सही नहीं है.

हुड्डा के न टायर्ड, न रिटायर्ड वाले बयान पर CM का पलटवार

सीएम ने गिनाए ट्रेन यात्रा के फायदे : आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को फरीदाबाद में होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के लिए जनशताब्दी चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मौजूदा दौर में रेलवे की सर्विस बेहतर हुई है और रेलवे का सफर आरामदायक होने के साथ ही वक्त को बचाने वाला है. सीएम ने कहा कि उन्हें फ्लाइट और ट्रेन में ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता. सीएम ने कहा कि शताब्दी ट्रेन से जहां सवा तीन घंटे में दिल्ली पहुंच जाते हैं. वहीं हवाई यात्रा भी करें तो साढ़े तीन घंटे लगते हैं. सीएम ने कि कहा ट्रेन का सफर काफी सुविधाजनक है. फ्लाइट में फोन बंद हो जाता है जबकि ट्रेन में ऐसा नही होता, दिन भर के जो पेंडिंग काम है, वो भी पूरे हो जाते हैं.

समय पर काम नहीं होंगे तो होगी कार्रवाई : हरियाणा के किसानों को अफ्रीका भेजे जाने पर सीएम ने कहा कि पहले अफ्रीका के लोगों ने कहा था कि हरियाणा के किसान आना चाहे तो आ सकते हैं, उनको हरियाणा के किसानों की जरूरत है और म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से जरूरतें पूरी होती हैं. वहीं सीएम विंडो की बैठक में भिवानी के कार्यकारी अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा कि जनहित में काम समय पर जरूरी है. अगर इसमें देरी होगी तो कार्रवाई भी होगी.

ये भी पढ़ें : न टायर्ड हूं न रिटायर, मजबूती से लड़ूंगा हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई: भूपेंद्र हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.