चंडीगढ़: राजधानी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हाई परचेज कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब के सीएम का बयान निंदनीय है. क्योंकि हर राज्य के लोग एक समान हैं. इसीलिए किसी विशेष राज्य के लोगों पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण यह बात है कि उस वक्त प्रियंका गांधी भी वहां पर मौजूद थी जो चन्नी के इस बयान पर खुश हो रही थी और तालियां बजा रही थी. शायद वह यह भूल गई थी कि उनका भी संबंध उत्तर प्रदेश से है.
वहीं युवाओं को निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई राहत संतोषजनक है. इसमें सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया है कि हाई कोर्ट जल्द से जल्द इस मामले की सुनवाई करें और इस मामले का निपटारा करें. सीएम ने बताया कि कोर्ट द्वारा सरकार को भी है निर्देश दिया गया है. कोर्ट का कहना है कि हाईकोर्ट का फैसला आने तक सरकार 70 प्रतिशत आरक्षण को लेकर अपनी कार्यवाही जारी रख सकता है. जिसमें इंडस्ट्री का रजिस्ट्रेशन करना आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा जिस वजह से सरकार को यह राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल के खिलाफ भड़काउ भाषण देने के मामले में FIR दर्ज करने की मांग खारिज
इसके अलावा यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्रों को बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की केंद्र सरकार की यूक्रेन सरकार के साथ बातचीत चल रही है. वहां पर फंसे भारतीयों के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार यूक्रेन में रह रहे भारतीयों पर कोई आंच नहीं आने देगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP