ETV Bharat / state

पीपीपी में डाटा अपडेशन में हुई गड़बड़ी तो ऐसे दर्ज कराएं अपनी शिकायत, CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक - Chandigarh latest hindi news

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को पीपीपी में डाटा अपडेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज परिवारों के विवरणों को अपडेट करने के लिए जिला, खण्ड और गांवों विशेष कैंप लगाए जाएंगे. ताकि लोगों को परेशानी न हो.

Haryana CM Manohar Lal held a meeting in Chandigarh
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में की बैठक
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आज विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी सरकार के 5 सालों से सुशासन दिवस के मौके पर हर साल का नाम रखती है. जिसके तहत 2023 अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज परिवारों के विवरणों को अपडेट करने के लिए जिला, खण्ड व गांव स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे. इसके ‌अलावा, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों व ई-दिशा केंद्रों में भी विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जहां पर नागरिक सरलता से पीपीपी डाटा को अपडेट करवा सकेंगे. (CM Manohar Lal held a meeting in Chandigarh ) (data updation in PPP)

मनोहर लाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीपीपी में डाटा के अपडेशन के कार्य में तेजी लाई जाए और इस कार्य को 25 जनवरी तक अवश्य पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. सीएम ने कहा कि यदि किसी परिवार का राशन कार्ड पीपीपी में डाटा अपडेशन के दौरान कट गया है, तो ऐसे नागरिक 18001802087 और 1967 टोल फ्री नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. (Haryana CM Manohar Lal in Chandigarh)

वहीं, इस दौरान सीएम ने कहा कि, पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों का विकेंद्रीकरण कर उन्हें और अधिक स्वायत्तता प्रदान करते हुए घोषणा की कि अब से पंचायती राज संस्थाओं की अपनी आय में से होने वाले 2 लाख रुपये तक के विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति चुने हुए जन प्रतिनिधियों द्वारा उनके स्तर पर ही दी जाएगी. सरपंच, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के चेयरमैन द्वारा यह स्वीकृति प्रदान की जाएगी. 2 लाख रुपये तक के कार्यों की तकनीकि स्वीकृति जूनियर इंजीनियर देगा और इन कार्यों के लिए किसी प्रकार का कोई टेंडर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में परिवार पहचान पत्र को लेकर सीएम मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आज विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी सरकार के 5 सालों से सुशासन दिवस के मौके पर हर साल का नाम रखती है. जिसके तहत 2023 अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज परिवारों के विवरणों को अपडेट करने के लिए जिला, खण्ड व गांव स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे. इसके ‌अलावा, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों व ई-दिशा केंद्रों में भी विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जहां पर नागरिक सरलता से पीपीपी डाटा को अपडेट करवा सकेंगे. (CM Manohar Lal held a meeting in Chandigarh ) (data updation in PPP)

मनोहर लाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीपीपी में डाटा के अपडेशन के कार्य में तेजी लाई जाए और इस कार्य को 25 जनवरी तक अवश्य पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. सीएम ने कहा कि यदि किसी परिवार का राशन कार्ड पीपीपी में डाटा अपडेशन के दौरान कट गया है, तो ऐसे नागरिक 18001802087 और 1967 टोल फ्री नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. (Haryana CM Manohar Lal in Chandigarh)

वहीं, इस दौरान सीएम ने कहा कि, पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों का विकेंद्रीकरण कर उन्हें और अधिक स्वायत्तता प्रदान करते हुए घोषणा की कि अब से पंचायती राज संस्थाओं की अपनी आय में से होने वाले 2 लाख रुपये तक के विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति चुने हुए जन प्रतिनिधियों द्वारा उनके स्तर पर ही दी जाएगी. सरपंच, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के चेयरमैन द्वारा यह स्वीकृति प्रदान की जाएगी. 2 लाख रुपये तक के कार्यों की तकनीकि स्वीकृति जूनियर इंजीनियर देगा और इन कार्यों के लिए किसी प्रकार का कोई टेंडर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में परिवार पहचान पत्र को लेकर सीएम मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.