चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर है. प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. मुख्य लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च, 2024 को आयोजित होने की संभावना है. 121 रिक्त पदों के लिए आवेदन जल्द शुरू होगा.
उम्मीदवारों के पास 21 दिसंबर 2023 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपर बताई गई आयु में छूट है.
बता दें कि 11 अक्टूबर को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने HCS 2022-23 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. इसमें 61 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी. रिजल्ट में सामान्य वर्ग से 44, SC वर्ग से 6, BC-A वर्ग से 3, BC-B वर्ग से 1, EWS से 6 और ESM वर्ग से 1 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए थे. बता दें कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से 12 और 13 अगस्त को परीक्षा ली गई थी.
ये भी पढ़ें: HPSC Result 2023: HCS मेन और एलाइड के नतीजे जारी, 61 अभ्यर्थी पास, 9 अक्टूबर को इंटरव्यू और VIVA