चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ट्रस्टों की मुख्य सचिव ने जानकारी मांगी है. हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे हैं राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को दी गई जमीन की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है.
निशाने पर राजीव गांधी फाउंडेशन ट्रस्ट
प्रदेश की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द प्रदेश में तीनों ट्रस्टों की जानकारी मांगी है. गौरतलब है कि देशभर में इन तीनों ट्रस्टों के लेनदेन और जमीन की जांच एक केंद्रीय कमेटी कर रही है. इसी कमेटी ने हरियाणा सरकार से ये जानकारी मांगी थी.
मुख्य सचिव ने मांगी जानकारी
मुख्य सचिव की तरफ से शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव को पत्र लिखकर पूछा गया है कि इन ट्रस्टों को प्रदेश में कहां-कहां और कितनी जमीन दी गई है और क्यों दी गई है. इसके अलावा ये भी पूछा है कि अगर दी गई है तो कहां-कहां और कितनी जमीन इन ट्रस्टों को अभी तक दी गई है.
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव ने भी अपने विभाग के तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द जानकारी मुहैया करवाने के आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में राजीव गांधी फाउंडेशन की तरफ से चीन के दूतावास से फंड लेने का खुलासा हुआ था, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ दिल्ली में करेंगे अमित शाह से मुलाकात
ये मामला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उठाया था. हरियाणा में गुरुग्राम में राजीव ट्रस्ट की तरफ से चलाए जा रहे आंखों के अस्पताल का मामला पहले से ही जांच के दायरे में है. मगर अब केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई जांच में ओर भी पहलू सामने आ सकते हैं.