चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 'हरियाणा की बात' कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के लोगों को संबोधित किया. इस संबोधन में सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को कोरोना से बचने के लिए अपील की. सीएम ने कहा कि हरियाणा लॉकडाउन नहीं श्रमिक हरियाणा छोड़ कर ना जाएं.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि लॉकडाउन से परेशानियां बढ़ेंगी, मजदूर परेशान होंगे. इसलिए हरियाणा में लॉकडाउन लगाने का विचार नहीं है. सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन कि प्रदेश में कोई कमी नहीं है.
प्रदेश में अस्पतालों की कमी नहीं है- सीएम
सीएम मनोहर लाल ने इस संबोधन में प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी सीएम ने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों में कोई कमी नहीं है. इस संकट काल में सभी विभाग काम कर रहे हैं. वहीं लोगों को करोना से बचाने की कोशिश जारी है.
सीएम ने अपील की कि कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में रहे. घर में रहकर भी कोरोना से बचा जा सकता है. निजी अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज हो. हमने तय किया है कि 40,000 टेस्ट प्रतिदिन हों.
ये पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर किसानों को वैक्सीन लगाना शुरू, किसानों ने जताई आपत्ति
'33 लाख लोगों को लगा टीका'
सीएम ने बताया कि अबतक 33 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. 131 मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं. 1,800 वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं वहीं 1 मई से 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी.