नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा धान खरीद को जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में कल से धान की खरीद सुचारू रूप से शुरू होगी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि धान की खरीद शुरू करने के लिए पिछले 48 घंटों से लगातार केंद्र से चर्चा जारी थी. चर्चा के बाद आज केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को धान खरीद संबंधित किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया गया, जिसके बाद कल से खरीद प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया गया.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मानसून देरी के कारण केंद्र सरकार के पहले एक अक्टूबर की बजाय 11 अक्टूबर से खरीद शुरू करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन फसल पकने के बाद खरीद ना होने से किसानों की समस्या व मांग जायज, उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में तुरंत कदम उठाया है.
ये पढ़ें- पंचकूला में किसानों ने बैरिकेड्स पर चढ़ाए ट्रैक्टर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
फसल खरीद को लेकर हरियाणा सरकार पंजाब सरकार की तरफ आंखें बंद करके नहीं बैठी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने तुरंत केंद्र से चर्चा करके खरीद की तारीख आगे करवाई है. अब किसानों को अपने प्रदर्शन को बदद कर देना चाहिए.
ये पढ़ें- पंचकूला में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में चढूनी बैठे धरने पर, सरकार से की ये मांग