चंडीगढ़ : आने वाले नए साल 2024 की शुरुआत के साथ 3 जनवरी को हरियाणा कैबिनेट की बड़ी बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि नए साल में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक : जानकारी के मुताबिक हरियाणा कैबिनेट की बैठक 3 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे होगी. हरियाणा कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे. हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल सभागार में बैठक बुलाई गई है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इस संबंध में लेटर भी जारी हो चुका है.
पेंशन लाभर्थियों को मिल सकता है फायदा : बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के लोगों के हित में कई बड़े फैसले हो सकते हैं जिसमें से एक फैसला पेंशन लाभार्थियों को लेकर भी है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में सीएम पेंशन लाभार्थियों को बड़ी राहत दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस बैठक में पेंशन बढ़ोत्तरी को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. 3 जनवरी को होने वाले कैबिनेट की बैठक की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि अगले साल हरियाणा विधानसभा, लोकसभा और निकाय के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि बैठक में चुनाव को देखते हुए और भी कई बड़े फैसलों पर मनोहर कैबिनेट मुहर लगा सकती है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भगवद गीता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव