चंडीगढ: विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों ने बिजली उत्पादन को लेकर खट्टर सरकार को घेरा है. कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर पिछले 5 साल के दौरान एक यूनिट भी बिजली उत्पादन नहीं करने के आरोप लगाया.
बिजली उत्पादन को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
सत्र के बाद इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि अक्सर चर्चा के दौरान इस तरह की बातें सामने आती हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. प्रदेश में लाइन लॉस तीस फीसदी था, जो घटकर अब 14 फ़ीसदी ही रह गया है. इसके अलावा उन्होंने खुद पानीपत थर्मल प्लांट में छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी थी. इस छापेमारी में थर्मल प्लांट के कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई थी.
बेसहारा पशुओं को लेकर भी पूछे सवाल
हरियाणा सरकार ने कुछ साल पहले ही प्रदेश को बेसहारा पशु मुक्त घोषित किया हुआ है, लेकिन आज सत्र के दौरान बीजेपी के नांगल चौधरी से विधायक अभय सिंह यादव ने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि इस मामले में कई बार अपने विधायक भी अपने सुझाव देते हैं. उस पर हम लोग काम कर रहे हैं.
ये भी जानें- हरियाणा बजट सत्र 2020: यहां जानें सोमवार को विधानसभा में कौन-कौन से मुद्दे उठे
बजट सत्र का दूसरा दिन था
आपको बता दें विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का दूसरा दिन था, जिसमें विपक्ष की ओर से सरकार के उस दावे को खोखला दर्शाया गया. इसमें सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 8 से 10 घंटे बिजली देने का दावा किया जा रहा था. इस पर विपक्ष ने कहा कि ऐसा कोई भी गांव नहीं है, जिसमें 8 से 10 घंटे बिजली किसानों को दी जा रही हो.