ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित - हरियाणा बजट सत्र

haryana budget session live update
haryana budget session live update
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 8:24 PM IST

20:23 March 15

सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

हरियाणा नगर पालिका संशोधन विधेयक 2021 सदन में पास

हरियाणा इंडस्ट्री प्रमोशन 2021 सदन में पास

हरियाणा योग आयोग विधेयक 2021 सदन में पास

सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित 

20:20 March 15

हरियाणा लोक व्यवस्था विघ्न के दौरान संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 सदन में पेश

  • हरियाणा लोक व्यवस्था विघ्न के दौरान संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 सदन में पेश
  • गृह मंत्री अनिल विज ने सदन के पटल पर रखा विधेयक
  • विधायक कादियान ने कहा- इस तरह के कानून और प्रावधान हमारे पहले से बने कानूनों में भी हैं
  • 'इस कानून को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है'
  • 'सरकार किसान आंदोलन के चलते इस तरह के कानून को लेकर आई'
  • सरकार की गलत मंशा को देखते हुए इस कानून को होल्ड कर लिया जाए- कादियान
  • अनिल विज ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून जल्दबाजी में लेकर आया गया है, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं
  • सरकार ने किसानों को रोकने के लिए खुद सड़कें खोदी, इसका जिम्मेदार कौन है- हुड्डा
  • बिल सदन में प्रस्तुत किया गया, बाद में होगी चर्चा

20:17 March 15

सदन में लोक लेखा समिति की 81वीं रिपोर्ट पेश की गई

सदन में लोक लेखा समिति की 81वीं रिपोर्ट पेश की गई

विधायक हरविंदर कल्याण पेश कर रहे हैं रिपोर्ट

हरविंदर कल्याण ने कहा- 1977 की 22वीं रिपोर्ट भी इसमें शामिल है

'विभाग के जवाब समय पर नहीं आते, आधे अधूरे भी कुछ जवाब आते हैं, कई तर्कसंगत भी नहीं होते'

कहा- पीएसी घपलों का एक डंपिंग ग्राउंड बनकर रह गया है, कोई इसको चाय पकोड़ा तो कोई टीए डीए की रिपोर्ट भी कहता है

पंजाब विधानसभा से हरियाणा स्पीकर ने अपना हिस्सा लेने के लिए सरकार ने जो पहल शुरू की है, वह अच्छा कदम है- कल्याण

इससे पीएसी को विधानसभा में बैठकर ही कार्य निपटाने में मदद मिलेगी- हरविंदर कल्याण

'सदन में पीएसी की जो रिपोर्ट रखी जाती है, उस पर चर्चा होनी चाहिए और सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलना चाहिए'

20:06 March 15

सरकार ने लोगों को दिवालिया कर दिया- बीबी बत्रा

  • विधायक बीवी बत्रा का सदन में बजट पर चर्चा के दौरान बयान
  • 'बजट पूरी तरीके से निराश दिखा, सरकार ने प्रदेश का कर्ज़ बढ़ा दिया'
  • सरकार ने लोगों को दिवालिया कर दिया- बीबी बत्रा
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- सरकार ने बेवजह बिजली कर्ज को मर्ज किया
  • आज बिजली कंपनी फायदे में हैं, वह अपने आप कर्ज भरेंगे- हुड्डा
  • 'रेवेन्यू डिफिसिट को कम करने के लिए कभी भी नियम के अनुसार कर्ज नहीं लिया जा सकता'
  • केवल कैपिटल डेफिसिट को कम करने के लिए लिया जाता है कर्ज- हुड्डा
  • 'हरियाणा सरकार में बजट में स्वास्थ्य को 7336 करोड़ रुपए आवंटित किए गए, उसमें से 1158 करोड़ रुपए कैपिटल इंवेस्टमेंट के लिए आए हैं'
  • 'सरकार बताए कि 1158 करोड़ में कितने मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जबकि पुराने मेडिकल कॉलेज अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हुए हैं'
  • सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के बजट में भी 5 फीसदी की कमी की है- बत्रा

19:24 March 15

तीनों काले कानून किसानों पर थोपे गए हैं- सोमवीर सांगवान

  • निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने बजट अभिभाषण के दौरान रखा संबोधन
  • 2020-21 के बजट में भी बिजली के किसानों को सब्सिडी को घटाया गया
  • शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट को घटाया गया है- सोमवीर सांगवान
  • प्रदेश में कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है- सांगवान
  • 'प्रदेश में आज 2 लाख 43 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है'
  • प्रदेश में हर जन्म लेने वाले बच्चे पर एक लाख का कर्जा है- सांगवान
  • किसानों की आर्थिक हालत बहुत ज्यादा खराब है- सोमवीर सांगवान
  • तीनों काले कानून किसानों पर थोपे गए हैं- सांगवान
  • 'हरियाणा की विधानसभा से इन कृषि कानूनों को रद्द करने या एमएसपी पर कानून लाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाना चाहिए'
  • प्रदेश में भ्रष्टाचार हरियाणा की पहचान बन चुका है- सांगवान
  • 'हर मामले में नीचे से ऊपर तक लेकर भ्रष्टाचार का बोलबाला है'
  • 'प्रदेश में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला जैसे बहुत मामले सामने आए हैं'

19:13 March 15

बीजेपी के यमुनानगर विधायक घनश्याम अरोड़ा ने बजट की सराहना की

  • बीजेपी के यमुनानगर विधायक घनश्याम अरोड़ा ने बजट की सराहना की
  • अरोड़ा ने कहा- 250 रुपये बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर सरकार ने सराहनीय काम किया है
  • अरोड़ा ने किसानों के हित का बजट बताया
  • 'सरकार किसान हित में कई तरह के प्रावधान कर रही है और कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाया गया है'
  • अरोड़ा ने कहा- जैविक खेती मैं खुद कर रहा हूँ, इससे किसानों को फ़ायदा है
  • 'मैंने 3 एकड़ गेहूं जैविक लगवाई, मेरे पास इसके खरीददार पहले से ही हैं'
  • अरोड़ा ने कहा- जैविक खेती से किसान दौगुना से भी ज्यादा मुनाफा कमा सकता है
  • यमुनानगर क्षेत्र की कई मांग घनश्याम अरोड़ा ने सदन में रखी

18:57 March 15

किसान आंदोलन को खत्म करवाओ, बहुत खतरनाक है आंदोलन- राम कुमार गौतम

  • जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम का बजट पर चर्चा के दौरान संबोधन
  • 'हरियाणा में देश की सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन मिल रही है, लेकिन एक शख्स ने 5100 का जुमला दिया था'
  • 'हरियाणा सरकार ने बेरोजगार अभिभावक के बच्चों को पांच नंबर और जिनके अभिभावक नहीं है, उनको भी पांच नंबर दिए हैं, जो एक अच्छा निर्णय है'
  • स्थानीय निकायों में चेयरमैन और मेयर का सीधा चुनाव भी ऐतिहासिक उपलब्धि है- रामकुमार गौतम
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेश का खूब विकास करवाया- गौतम
  • रोहतक का विकास हुड्डा ने करवाया- रामकुमार गौतम
  • 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में भी 10 करोड़ की ग्रांट मिली थी'
  • हुड्डा सरकार के दौरान नारनौंद में ट्रेजरी खोली गई- रामकुमार गौतम
  • 'हुड्डा सरकार के वक्त हांसी से चंडीगढ़ जाने में 6 घंटे का वक्त लगता था, क्योंकि सड़कों में बहुत गड्ढे थे'
  • 'लेकिन वर्तमान मनोहर लाल सरकार ने अच्छी सड़क बना दी है, जिससे बहुत कम समय लगता है'
  • 'हरियाणा सरकार का अर्जुन अवॉर्डी और द्रोणाचार्य अवॉर्डी के पुरस्कार विजेताओं को 20 हजार रुपये महीना देने का फैसला भी अच्छा है'
  • 'शेड्यूल कास्ट वर्गों के कल्याण के लिए सरकार को बैकलॉग भरना चाहिए, सरकार के पास पड़ी जमीन भी देनी चाहिए'
  • कैमला गांव में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर न उतरना गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है- गौतम
  • सरकार को पुलिस में शेड्यूल कास्ट के 20 हजार लोगों को नौकरी देनी चाहिए- गौतम
  • प्रदेश में हर सरकार ने अवैध कॉलोनियां बनवाई लेकिन मार खरीदने वाले पर पड़ी- गौतम
  • ऐसे लोगों के मकान गिरा कर सरकार उन पर जुल्म करती है- रामकुमार गौतम
  • सरकार गरीबों को जो मकान बनाकर दे रही है वे घटिया स्तर के हैं- गौतम
  • बेहतर होगा कि सरकार उन को नगद राशि दे दे वह खुद मकान बना लेंगे- गौतम
  • गजानंद को हराकर विधानसभा में आया हूं, पूरा टाइम मिलना चाहिए- रामकुमार गौतम
  • निजी क्षेत्र में 75 फ़ीसदी आरक्षण पर बोले राम कुमार गौतम
  • कहा- पूरा देश एक है, इलाका बनाने से देश अलग नहीं होगा
  • 'हुड्डा सरकार के दौरान आर्थिक तौर पर पिछड़े कई वर्गों को दिया गया आरक्षण एक अच्छा कदम था'
  • 'इसे फिर से लागू करना चाहिए मामले के कोर्ट में जाने के बाद इसकी ठीक से पैरवी नहीं हुई, जिसके कारण ही आरक्षण खारिज हो गया'
  • 'नारनौंद के सिविल हॉस्पिटल में एक्स-रे का मशीन सालों से रखी हैं, लेकिन कोई एक्स-रे करने वाला ही नहीं है'
  • 'सरकारी स्कूलों में बच्चे नहीं हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल बच्चों से भरे पड़े हैं, सरकार को उसकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए'
  • किसान आंदोलन को खत्म करवाओ, बहुत खतरनाक है आंदोलन- राम कुमार गौतम
  • गांव में जाते हैं तो लोग कहते हैं 'दादा इस्तीफा दे दे, भारी वोटों से फिर जितवा देंगे, इस्तीफा कैसे दे दूं इनके तो बड़ी मुश्किल से जीता हूं'

18:48 March 15

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह कर रहे हैं बजट पर चर्चा

  • कांग्रेस विधायक राव दान सिंह कर रहे हैं बजट पर चर्चा
  • राव दान सिंह ने कहा- टैक्स फ्री बताया मगर 2 प्रतिशत पंचायतों और बिजली पर लगा दिया गया टैक्स
  • '1 लाख 55 हजार का बजट पेश किया और 13 प्रतिशत की वृद्धि बताई'
  • 'प्रदेश की बहुत सी चीजें हैं, जिनमे भागीदारी देने का प्रयास प्रदेश सरकार ने नहीं किया'
  • स्वास्थ्य बेहद जरूरी क्षेत्र है- राव दान सिंह
  • 'एम्स मनेठी में घोषणा की थी कि मेडिकल कॉलेज बनेगा मगर अभी तक मेडिकल कॉलेज नहीं बन पाया'
  • राव दान सिंह ने कहा- भारत की 70 प्रतिशत जनता कृषि पर निर्भर करती है
  • 'लाखों की संख्या में एनसीआर में किसान आंसू बहाकर सरकार से निवेदन कर रहे हैं'
  • 'खेत में पानी नहीं, बाजार में रेट नहीं, खाद और डीजल महंगा है, ऐसे में किसान को क्या दे रहे हैं?'
  • एसवाईएल का मुद्दा चुनावों में गर्म हो जाता है- राव दान सिंह
  • 'एसवाईएल के मुद्दे पर कोई काम नहीं, ऐसा लग रहा है पानी आएगा मगर खेतों में नहीं हमारी आंखों में आएगा'
  • उद्योगपति अपराध की स्थिति, रेल व सड़क की कनेक्टिविटी को देखकर आता है- राव दान सिंह
  • 5 साल का डोमिसाइल पहली बार देखने को मिल रहा है- राव दान सिंह
  • 'जिन राज्यों ने पहले प्रयास किया था, आज उनके परिणाम देखने को मिल रहे हैं, कोर्ट में स्टे हो गए हैं'

17:34 March 15

बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने सदन में गिनाई सरकार की कई योजनाएं

  • पानीपत से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने सदन में कहा
  • 'हमारी सरकार में केले की खेती करने पर पहले साल 50 हजार, दूसरे साल 16 हजार और तीसरे साल 20 हजार दिए जा रहे हैं'
  • गुलाब की खेती पर 16 हजार और रजनीगंधा पर 24 हजार रुपये हमारी सरकार दे रही है- ढांडा
  • 'पॉलीहाउस में फूलों की खेती करने वाले किसान को 305 रुपये प्रति स्कवायर मीटर के हिसाब से यानी 12 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से दे रही है'
  • 'बांस की खेती के ऊपर 98 हजार प्रति हैक्टेयर के हिसाब से देती है, 300 किसान पानीपत में खेती करते हैं'
  • मधुमक्खी पालन के लिए 80 हजार रुपये 50 फ्रेम के तौर पर देते हैं- ढांडा
  • प्याज के लिए 50 प्रतिशत सरकार किसानों को उपलब्ध करवा रही है- ढांडा
  • कोल्ड स्टोर के लिए 50 एफपीओ के लिए 4 करोड़ रुपये देते हैं- ढांडा
  • 1000 एफपीओ इसी साल बढ़ाने का मुख्यमंत्री का सपना है- महिपाल ढांडा
  • 'पशुधन के लिए 1 लाख 60 हजार रुपये किसान को बिना ब्याज व बिना गारन्टी के दे रहे हैं'

17:13 March 15

बजट में शब्दों का मायाजाल बिछाया गया है- किरण चौधरी

  • हरियाणा विधानसभा में किरण चौधरी की बजट पर चर्चा
  • किरण चौधरी ने कहा कि पहली बार ऐसा बजट नजर आया
  • 'अंग्रेजी में जो टेबल किया गया भाषण, उसमें आंकड़े अलग हैं'
  • 'बदलकर दूसरा भाषण टेबल किया गया, टैब पर जो बजट आया उसमें बहुत अंतर है'
  • 'पता लगाना चाहिए कौन से अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने तोड़-मरोड़ कर आंकड़े पेश किए हैं'
  • इस पर प्रिविलेज मॉशन लाना चाहिए- किरण चौधरी
  • 'सदन पटल पर जो बजट रखा वो ठीक है या जो अब बजट टेबल किया है वो ठीक है?'
  • किरण चौधरी ने कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 9 लाख 14 हजार दूसरे में 9 लाख 33 हजार दिखाया गया आंकड़ा
  • भिवानी में 2 से 3 हजार मुआवजा दिया जाता है- किरण चौधरी
  • शब्दों का मायाजाल बिछाया गया है- किरण चौधरी
  • किरण चौधरी ने कहा- अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी की जगह कटौती हो रही है
  • 'प्रति व्यक्ति आय हमारी हिंदुस्तान में सबसे अधिक होती थी, मगर पहले 2 लाख 47 हजार थी जबकि अब 2 लाख 39 हजार है'
  • अफसरशाही घुमा रही है मुख्यमंत्री को या हमें घुमाने का प्रयास किया जा रहा है- चौधरी
  • 'अर्थव्यवस्था का ठीकरा कोरोना पर फोड़ा, मगर नोटबन्दी, जीएसटी है इसका असल कारण'
  • किरण चौधरी ने कहा- सीएजी की रिपोर्ट टेबल होती है, मगर सरकार को कठघरे में हम खड़ा करेंगे, इसलिए टेबल नहीं हुई
  • '9 हजार 500 करोड़ का राजस्व चूना लगा दिया गया, रजिस्ट्री घोटाले में भी चूना लगा है'
  • राजस्व घाटा उठा रहे हैं, चोर चुराकर ले जा रहे हैं- किरण चौधरी
  • 'जीएसटी में 5 हजार करोड़ की राशि हमें केंद्र की तरफ से नहीं दी जा रही है, जबकि केंद्र में भी बीजेपी सरकार है'
  • प्रदेश में हालात इतने खराब हैं तो क्यों नहीं दिया जा रहा है प्रदेश का शेयर- किरण चौधरी
  • 'किसानों की सब्सिडी पिछले साल 6 हजार करोड़ थी, जो घटकर 5 हजार करोड़ रह गई है'
  • किरण चौधरी ने कहा- खेलों का बजट स्वास्थ्य में डालकर ज्यादा दिखा दिया गया है

17:04 March 15

हरियाणा विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू हुई

  • सदन में वापस लौटे कांग्रेस के विधायक
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- हम प्रस्ताव के समर्थन में नहीं है
  • गीता भुक्कल ने कहा- आज प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात पर दिए प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए
  • स्पीकर ने कहा- इसको कॉमेंट के लिए भेजा है, जो 24 घंटे में आ जाएगा
  • सदन में बजट पर चर्चा शुरू हुई, बीजेपी विधायक कमल गुप्ता कर रहे हैं बजट पर चर्चा

16:57 March 15

अगर कोई संगठन किसी राजनीतिक व्यक्ति का बायकॉट करने की बात कहेगा तो ये सदन उसकी निंदा करेगा- स्पीकर

  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- निंदा प्रस्ताव लाने का कोई मतलब नहीं है, हम इसका समर्थन नहीं करते
  • कानून व्यवस्था की आपकी जिम्मेदारी है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • प्रस्तावों से हम अपनी जिम्मेवारी समझेंगे क्या- हुड्डा
  • सीएम ने कहा- बायकॉट का सिलसिला जो चल गया है, आप बताएं ठीक है या नहीं?
  • हुड्डा ने कहा कि जिसकी जिम्मेवारी जो है, वो निभाएं
  • प्रस्ताव के लिए हमारी सहमति नहीं है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • स्पीकर ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारी जिम्मेवारी है
  • जितनी जिम्मेवारी सत्ता पक्ष की लोकतंत्र को लेकर है, उतनी ही जिम्मेवारी विपक्ष की भी है- स्पीकर
  • स्पीकर ने रखा प्रस्ताव- अगर कोई संगठन किसी राजनीतिक व्यक्ति का बायकॉट करने की बात कहेगा तो ये सदन उसकी निंदा करेगा
  • सदन में प्रस्ताव पेश हुआ, हंगामे के बीच प्रस्ताव पास हुआ
  • सदन से कांग्रेस के विधायकों ने किया वॉक आउट

16:39 March 15

कांग्रेस पार्टी का कोई सदस्य किसानों को नहीं उकसा रहा- हुड्डा

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- प्रदेश के साथ चलें
  • 'प्रदेश में कैसा वातावरण बने, यह सदन की जिम्मेवारी है'
  • सीएम बोले- 'कादियान साहब कह रहे हैं किसानों के समर्थन में आंदोलन खत्म नहीं होना चाहिए'
  • लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे- सीएम मनोहर लाल
  • कांग्रेस पार्टी का कोई सदस्य किसानों को नहीं उकसा रहा- हुड्डा
  • हम उनकी मांगों का समर्थन कर रहे हैं और करते रहेंगे- हुड्डा
  • सीएम बोले- प्रस्ताव करता हूं, कोई भी संगठन किसी भी नेता का बायकॉट करने की बात करता है तो हम उसकी निंदा करेंगे
  • हुड्डा ने कहा- कानून व्यवस्था की सरकार की जिम्मेवारी
  • सदन में इसके लिए सीएम ने रखा निंदा प्रस्ताव

16:32 March 15

विधायक असीम गोयल ने अपने घर के बाहर हुए प्रदर्शन का मसला उठाया

  • विधायक असीम गोयल ने अपने घर के बाहर हुए प्रदर्शन का मसला उठाया
  • असीम गोयल ने कहा- उन्हें मरने और मारने की धमकी दे गई
  • असीम गोयल ने कहा- कांग्रेस ने अपने वर्कर भेजे हुए थे
  • संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर का सदन में बयान
  • 'विधायक असीम गोयल के घर के बाहर प्रदर्शन पर कांग्रेस अपना रूख स्पष्ट करे'
  • हुड्डा ने कहा- हम इसके पक्ष में नहीं हैं, अगर ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाए
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है

16:29 March 15

सीएम के घेराव का मुद्दा सदन में उठा

  • सीएम मनोहर लाल का विधानसभा परिसर में अकाली दल विधायकों द्वारा घेराव का मुद्दा सदन में उठा
  • सीएम मनोहर लाल की 10 मार्च को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अकाली नेताओं द्वारा नारेबाज़ी करने का मामला
  • स्पीकर ने कहा- अकाली विधायकों द्वारा सीएम पर हमला करने और घेरने का प्रयास किया गया
  • इस घटना पर मैंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है, डीजीपी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है
  • अकाली दल के विधायकों का यह व्यवहार अशोभनीय और निंदनीय है- स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
  • इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को भी दी गई है- गुप्ता

16:26 March 15

भिवानी जिला अस्पताल को अपग्रेड करके पंडित नेकी राम मेडिकल बनाया जाएगा- सीएम

  • सीएम ने सदन में कहा- मैं अपने बजट अभिभाषण में संशोधन करना चाहता हूँ
  • सीएम बोले- जिला अस्पताल भिवानी को अपग्रेड करके मंगलसेन मेडिकल कॉलेज नहीं बनाया जाएगा
  • अब भिवानी जिला अस्पताल को अपग्रेड करके पंडित नेकी राम मेडिकल बनाया जाएगा- सीएम
  • कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा- भिवानी का अस्पताल चौधरी बंसीलाल के नाम पर ही रहना चाहिए
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पंडित नेकी राम के नाम से मेडिकल कॉलेज बनाने का स्वागत किया

16:03 March 15

प्रदेश में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी है- अनिल विज

  • कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने सदन में पूछा सवाल
  • 'क्या सफीदों के गांव हाट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के निर्माण का कोई प्रस्ताव है?'
  • अनिल विज बोले- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाट के निर्माण के लिए 640.85 लाख की राशि स्वीकृत
  • गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद- अनिल विज
  • गांगोली ने पूछा, हमारे यहां 13 डॉक्टरों के पद खाली, क्या अम्बाला, जगाधरी और करनाल में भी इतनी कमी है?
  • विज ने कहा- हमारे पास स्टाफ की शॉर्टेज है
  • इस सेशन के खत्म होने के बाद 500 से 600 की भर्ती करने जा रहे हैं- सुभाष गांगोली

15:58 March 15

गोहाना विधायक ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया

  • गोहाना विधायक जगबीर मलिक ने अपने हल्के में हार्ट और कैंसर का कोई सर्जन नहीं होने का सवाल उठाया
  • जगबीर मालिक ने कहा- असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोशन चाहते हैं
  • 6 साल तक रिक्त पद क्यों नहीं भरे गए ?
  • अनिल विज ने दिया जवाब, कहा- कोर्ट में मामला है, जब तक कोर्ट में विचाराधीन है कुछ नहीं कर सकते
  • मेडिकल स्टाफ की 171 पोस्ट हैं, जिसमे से 93 भरी हैं जबकि 78 खाली हैं
  • गीता भुक्कल ने कहा- मेडिकल कॉलेज में बार-बार जवाब आता है, जगह खाली है
  • क्या प्रदेश में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है?- गीता भुक्कल
  • 'नए मेडिकल कॉलेज खोलने की जब घोषणा है, तो कब तक खुलेंगे?'
  • भारत सरकार से प्रयास करके सीट बढ़वाएं- गीता भुक्कल
  • अनिल विज ने दिया जवाब, कहा- सरकार लगातार प्रयास कर रही डॉक्टरों की संख्या बढ़े
  • प्रदेश में 1685 एमबीबीएस की सीटें हैं- अनिल विज
  • विज ने कहा- मेरी सोच है हर जिले में 1 नर्सिंग कॉलेज होना चाहिए

15:52 March 15

विधायक चिरंजीव राव ने प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

विधायक चिरंजीव राव ने प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

चिरंजीव राव बोले, 'प्रदेश में 50 प्रतिशत युवा ग्रेजुएट हैं, जो बेरोजगार हैं'

अनूप धानक बोले- एक परिवार एक रोजगार की हमारी सरकार की योजना है

'एक परिवार एक रोजगार' योजना के तहत पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड

'प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए' 

'हरियाणा राज्य का निवासी प्रार्थी होना चाहिए'

'प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार के रोजगार में नहीं होना चाहिए'

14:19 March 15

विधायकों के सवालों के जवाब दे रहे हैं मंत्री

  • अमित सिहाग का सवाल- क्या समस्त भारत में प्रसिद्ध मॉडिफाइड जीप को बढ़ावा देने के लिए डबवाली में एक विशेष ऑटो मार्केट का निर्माण करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है ?
  • मंत्री अनिल विज का जवाब- ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है हम स्टडी करवाएंगे कि इसकी कितनी संभावना है

14:08 March 15

बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही शुरू हुई

  • प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही

14:04 March 15

कांग्रेस विधाक दल की अनौपचारिक बैठक‌

  • पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र हुड्डा के आवास पर बैठक
  • बजट सत्र और आगामी रणनीति पर चर्चा

13:25 March 15

विधानसभा की कार्यवाही से पहले अपने विधायकों के साथ सीएम की बैठक

  • जेजेपी और समर्थित निर्दलीय विधायक भी हुए शामिल
  • बजट सत्र और आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

13:10 March 15

विधानसभा के बजट सत्र का आज 6वां दिन

  • विधानसभा के बजट सत्र का आज 6वां दिन
  • कई बिल विधानसभा में होंगे पेश
  • संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 भी होगा पेश
  • आज का दिन भी हंगामेदार रहने की उम्मीद

20:23 March 15

सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

हरियाणा नगर पालिका संशोधन विधेयक 2021 सदन में पास

हरियाणा इंडस्ट्री प्रमोशन 2021 सदन में पास

हरियाणा योग आयोग विधेयक 2021 सदन में पास

सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित 

20:20 March 15

हरियाणा लोक व्यवस्था विघ्न के दौरान संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 सदन में पेश

  • हरियाणा लोक व्यवस्था विघ्न के दौरान संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 सदन में पेश
  • गृह मंत्री अनिल विज ने सदन के पटल पर रखा विधेयक
  • विधायक कादियान ने कहा- इस तरह के कानून और प्रावधान हमारे पहले से बने कानूनों में भी हैं
  • 'इस कानून को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है'
  • 'सरकार किसान आंदोलन के चलते इस तरह के कानून को लेकर आई'
  • सरकार की गलत मंशा को देखते हुए इस कानून को होल्ड कर लिया जाए- कादियान
  • अनिल विज ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कानून जल्दबाजी में लेकर आया गया है, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं
  • सरकार ने किसानों को रोकने के लिए खुद सड़कें खोदी, इसका जिम्मेदार कौन है- हुड्डा
  • बिल सदन में प्रस्तुत किया गया, बाद में होगी चर्चा

20:17 March 15

सदन में लोक लेखा समिति की 81वीं रिपोर्ट पेश की गई

सदन में लोक लेखा समिति की 81वीं रिपोर्ट पेश की गई

विधायक हरविंदर कल्याण पेश कर रहे हैं रिपोर्ट

हरविंदर कल्याण ने कहा- 1977 की 22वीं रिपोर्ट भी इसमें शामिल है

'विभाग के जवाब समय पर नहीं आते, आधे अधूरे भी कुछ जवाब आते हैं, कई तर्कसंगत भी नहीं होते'

कहा- पीएसी घपलों का एक डंपिंग ग्राउंड बनकर रह गया है, कोई इसको चाय पकोड़ा तो कोई टीए डीए की रिपोर्ट भी कहता है

पंजाब विधानसभा से हरियाणा स्पीकर ने अपना हिस्सा लेने के लिए सरकार ने जो पहल शुरू की है, वह अच्छा कदम है- कल्याण

इससे पीएसी को विधानसभा में बैठकर ही कार्य निपटाने में मदद मिलेगी- हरविंदर कल्याण

'सदन में पीएसी की जो रिपोर्ट रखी जाती है, उस पर चर्चा होनी चाहिए और सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलना चाहिए'

20:06 March 15

सरकार ने लोगों को दिवालिया कर दिया- बीबी बत्रा

  • विधायक बीवी बत्रा का सदन में बजट पर चर्चा के दौरान बयान
  • 'बजट पूरी तरीके से निराश दिखा, सरकार ने प्रदेश का कर्ज़ बढ़ा दिया'
  • सरकार ने लोगों को दिवालिया कर दिया- बीबी बत्रा
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- सरकार ने बेवजह बिजली कर्ज को मर्ज किया
  • आज बिजली कंपनी फायदे में हैं, वह अपने आप कर्ज भरेंगे- हुड्डा
  • 'रेवेन्यू डिफिसिट को कम करने के लिए कभी भी नियम के अनुसार कर्ज नहीं लिया जा सकता'
  • केवल कैपिटल डेफिसिट को कम करने के लिए लिया जाता है कर्ज- हुड्डा
  • 'हरियाणा सरकार में बजट में स्वास्थ्य को 7336 करोड़ रुपए आवंटित किए गए, उसमें से 1158 करोड़ रुपए कैपिटल इंवेस्टमेंट के लिए आए हैं'
  • 'सरकार बताए कि 1158 करोड़ में कितने मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जबकि पुराने मेडिकल कॉलेज अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हुए हैं'
  • सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के बजट में भी 5 फीसदी की कमी की है- बत्रा

19:24 March 15

तीनों काले कानून किसानों पर थोपे गए हैं- सोमवीर सांगवान

  • निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने बजट अभिभाषण के दौरान रखा संबोधन
  • 2020-21 के बजट में भी बिजली के किसानों को सब्सिडी को घटाया गया
  • शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट को घटाया गया है- सोमवीर सांगवान
  • प्रदेश में कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है- सांगवान
  • 'प्रदेश में आज 2 लाख 43 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है'
  • प्रदेश में हर जन्म लेने वाले बच्चे पर एक लाख का कर्जा है- सांगवान
  • किसानों की आर्थिक हालत बहुत ज्यादा खराब है- सोमवीर सांगवान
  • तीनों काले कानून किसानों पर थोपे गए हैं- सांगवान
  • 'हरियाणा की विधानसभा से इन कृषि कानूनों को रद्द करने या एमएसपी पर कानून लाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाना चाहिए'
  • प्रदेश में भ्रष्टाचार हरियाणा की पहचान बन चुका है- सांगवान
  • 'हर मामले में नीचे से ऊपर तक लेकर भ्रष्टाचार का बोलबाला है'
  • 'प्रदेश में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला जैसे बहुत मामले सामने आए हैं'

19:13 March 15

बीजेपी के यमुनानगर विधायक घनश्याम अरोड़ा ने बजट की सराहना की

  • बीजेपी के यमुनानगर विधायक घनश्याम अरोड़ा ने बजट की सराहना की
  • अरोड़ा ने कहा- 250 रुपये बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर सरकार ने सराहनीय काम किया है
  • अरोड़ा ने किसानों के हित का बजट बताया
  • 'सरकार किसान हित में कई तरह के प्रावधान कर रही है और कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाया गया है'
  • अरोड़ा ने कहा- जैविक खेती मैं खुद कर रहा हूँ, इससे किसानों को फ़ायदा है
  • 'मैंने 3 एकड़ गेहूं जैविक लगवाई, मेरे पास इसके खरीददार पहले से ही हैं'
  • अरोड़ा ने कहा- जैविक खेती से किसान दौगुना से भी ज्यादा मुनाफा कमा सकता है
  • यमुनानगर क्षेत्र की कई मांग घनश्याम अरोड़ा ने सदन में रखी

18:57 March 15

किसान आंदोलन को खत्म करवाओ, बहुत खतरनाक है आंदोलन- राम कुमार गौतम

  • जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम का बजट पर चर्चा के दौरान संबोधन
  • 'हरियाणा में देश की सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन मिल रही है, लेकिन एक शख्स ने 5100 का जुमला दिया था'
  • 'हरियाणा सरकार ने बेरोजगार अभिभावक के बच्चों को पांच नंबर और जिनके अभिभावक नहीं है, उनको भी पांच नंबर दिए हैं, जो एक अच्छा निर्णय है'
  • स्थानीय निकायों में चेयरमैन और मेयर का सीधा चुनाव भी ऐतिहासिक उपलब्धि है- रामकुमार गौतम
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेश का खूब विकास करवाया- गौतम
  • रोहतक का विकास हुड्डा ने करवाया- रामकुमार गौतम
  • 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में भी 10 करोड़ की ग्रांट मिली थी'
  • हुड्डा सरकार के दौरान नारनौंद में ट्रेजरी खोली गई- रामकुमार गौतम
  • 'हुड्डा सरकार के वक्त हांसी से चंडीगढ़ जाने में 6 घंटे का वक्त लगता था, क्योंकि सड़कों में बहुत गड्ढे थे'
  • 'लेकिन वर्तमान मनोहर लाल सरकार ने अच्छी सड़क बना दी है, जिससे बहुत कम समय लगता है'
  • 'हरियाणा सरकार का अर्जुन अवॉर्डी और द्रोणाचार्य अवॉर्डी के पुरस्कार विजेताओं को 20 हजार रुपये महीना देने का फैसला भी अच्छा है'
  • 'शेड्यूल कास्ट वर्गों के कल्याण के लिए सरकार को बैकलॉग भरना चाहिए, सरकार के पास पड़ी जमीन भी देनी चाहिए'
  • कैमला गांव में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर न उतरना गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है- गौतम
  • सरकार को पुलिस में शेड्यूल कास्ट के 20 हजार लोगों को नौकरी देनी चाहिए- गौतम
  • प्रदेश में हर सरकार ने अवैध कॉलोनियां बनवाई लेकिन मार खरीदने वाले पर पड़ी- गौतम
  • ऐसे लोगों के मकान गिरा कर सरकार उन पर जुल्म करती है- रामकुमार गौतम
  • सरकार गरीबों को जो मकान बनाकर दे रही है वे घटिया स्तर के हैं- गौतम
  • बेहतर होगा कि सरकार उन को नगद राशि दे दे वह खुद मकान बना लेंगे- गौतम
  • गजानंद को हराकर विधानसभा में आया हूं, पूरा टाइम मिलना चाहिए- रामकुमार गौतम
  • निजी क्षेत्र में 75 फ़ीसदी आरक्षण पर बोले राम कुमार गौतम
  • कहा- पूरा देश एक है, इलाका बनाने से देश अलग नहीं होगा
  • 'हुड्डा सरकार के दौरान आर्थिक तौर पर पिछड़े कई वर्गों को दिया गया आरक्षण एक अच्छा कदम था'
  • 'इसे फिर से लागू करना चाहिए मामले के कोर्ट में जाने के बाद इसकी ठीक से पैरवी नहीं हुई, जिसके कारण ही आरक्षण खारिज हो गया'
  • 'नारनौंद के सिविल हॉस्पिटल में एक्स-रे का मशीन सालों से रखी हैं, लेकिन कोई एक्स-रे करने वाला ही नहीं है'
  • 'सरकारी स्कूलों में बच्चे नहीं हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल बच्चों से भरे पड़े हैं, सरकार को उसकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए'
  • किसान आंदोलन को खत्म करवाओ, बहुत खतरनाक है आंदोलन- राम कुमार गौतम
  • गांव में जाते हैं तो लोग कहते हैं 'दादा इस्तीफा दे दे, भारी वोटों से फिर जितवा देंगे, इस्तीफा कैसे दे दूं इनके तो बड़ी मुश्किल से जीता हूं'

18:48 March 15

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह कर रहे हैं बजट पर चर्चा

  • कांग्रेस विधायक राव दान सिंह कर रहे हैं बजट पर चर्चा
  • राव दान सिंह ने कहा- टैक्स फ्री बताया मगर 2 प्रतिशत पंचायतों और बिजली पर लगा दिया गया टैक्स
  • '1 लाख 55 हजार का बजट पेश किया और 13 प्रतिशत की वृद्धि बताई'
  • 'प्रदेश की बहुत सी चीजें हैं, जिनमे भागीदारी देने का प्रयास प्रदेश सरकार ने नहीं किया'
  • स्वास्थ्य बेहद जरूरी क्षेत्र है- राव दान सिंह
  • 'एम्स मनेठी में घोषणा की थी कि मेडिकल कॉलेज बनेगा मगर अभी तक मेडिकल कॉलेज नहीं बन पाया'
  • राव दान सिंह ने कहा- भारत की 70 प्रतिशत जनता कृषि पर निर्भर करती है
  • 'लाखों की संख्या में एनसीआर में किसान आंसू बहाकर सरकार से निवेदन कर रहे हैं'
  • 'खेत में पानी नहीं, बाजार में रेट नहीं, खाद और डीजल महंगा है, ऐसे में किसान को क्या दे रहे हैं?'
  • एसवाईएल का मुद्दा चुनावों में गर्म हो जाता है- राव दान सिंह
  • 'एसवाईएल के मुद्दे पर कोई काम नहीं, ऐसा लग रहा है पानी आएगा मगर खेतों में नहीं हमारी आंखों में आएगा'
  • उद्योगपति अपराध की स्थिति, रेल व सड़क की कनेक्टिविटी को देखकर आता है- राव दान सिंह
  • 5 साल का डोमिसाइल पहली बार देखने को मिल रहा है- राव दान सिंह
  • 'जिन राज्यों ने पहले प्रयास किया था, आज उनके परिणाम देखने को मिल रहे हैं, कोर्ट में स्टे हो गए हैं'

17:34 March 15

बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने सदन में गिनाई सरकार की कई योजनाएं

  • पानीपत से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने सदन में कहा
  • 'हमारी सरकार में केले की खेती करने पर पहले साल 50 हजार, दूसरे साल 16 हजार और तीसरे साल 20 हजार दिए जा रहे हैं'
  • गुलाब की खेती पर 16 हजार और रजनीगंधा पर 24 हजार रुपये हमारी सरकार दे रही है- ढांडा
  • 'पॉलीहाउस में फूलों की खेती करने वाले किसान को 305 रुपये प्रति स्कवायर मीटर के हिसाब से यानी 12 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से दे रही है'
  • 'बांस की खेती के ऊपर 98 हजार प्रति हैक्टेयर के हिसाब से देती है, 300 किसान पानीपत में खेती करते हैं'
  • मधुमक्खी पालन के लिए 80 हजार रुपये 50 फ्रेम के तौर पर देते हैं- ढांडा
  • प्याज के लिए 50 प्रतिशत सरकार किसानों को उपलब्ध करवा रही है- ढांडा
  • कोल्ड स्टोर के लिए 50 एफपीओ के लिए 4 करोड़ रुपये देते हैं- ढांडा
  • 1000 एफपीओ इसी साल बढ़ाने का मुख्यमंत्री का सपना है- महिपाल ढांडा
  • 'पशुधन के लिए 1 लाख 60 हजार रुपये किसान को बिना ब्याज व बिना गारन्टी के दे रहे हैं'

17:13 March 15

बजट में शब्दों का मायाजाल बिछाया गया है- किरण चौधरी

  • हरियाणा विधानसभा में किरण चौधरी की बजट पर चर्चा
  • किरण चौधरी ने कहा कि पहली बार ऐसा बजट नजर आया
  • 'अंग्रेजी में जो टेबल किया गया भाषण, उसमें आंकड़े अलग हैं'
  • 'बदलकर दूसरा भाषण टेबल किया गया, टैब पर जो बजट आया उसमें बहुत अंतर है'
  • 'पता लगाना चाहिए कौन से अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने तोड़-मरोड़ कर आंकड़े पेश किए हैं'
  • इस पर प्रिविलेज मॉशन लाना चाहिए- किरण चौधरी
  • 'सदन पटल पर जो बजट रखा वो ठीक है या जो अब बजट टेबल किया है वो ठीक है?'
  • किरण चौधरी ने कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 9 लाख 14 हजार दूसरे में 9 लाख 33 हजार दिखाया गया आंकड़ा
  • भिवानी में 2 से 3 हजार मुआवजा दिया जाता है- किरण चौधरी
  • शब्दों का मायाजाल बिछाया गया है- किरण चौधरी
  • किरण चौधरी ने कहा- अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी की जगह कटौती हो रही है
  • 'प्रति व्यक्ति आय हमारी हिंदुस्तान में सबसे अधिक होती थी, मगर पहले 2 लाख 47 हजार थी जबकि अब 2 लाख 39 हजार है'
  • अफसरशाही घुमा रही है मुख्यमंत्री को या हमें घुमाने का प्रयास किया जा रहा है- चौधरी
  • 'अर्थव्यवस्था का ठीकरा कोरोना पर फोड़ा, मगर नोटबन्दी, जीएसटी है इसका असल कारण'
  • किरण चौधरी ने कहा- सीएजी की रिपोर्ट टेबल होती है, मगर सरकार को कठघरे में हम खड़ा करेंगे, इसलिए टेबल नहीं हुई
  • '9 हजार 500 करोड़ का राजस्व चूना लगा दिया गया, रजिस्ट्री घोटाले में भी चूना लगा है'
  • राजस्व घाटा उठा रहे हैं, चोर चुराकर ले जा रहे हैं- किरण चौधरी
  • 'जीएसटी में 5 हजार करोड़ की राशि हमें केंद्र की तरफ से नहीं दी जा रही है, जबकि केंद्र में भी बीजेपी सरकार है'
  • प्रदेश में हालात इतने खराब हैं तो क्यों नहीं दिया जा रहा है प्रदेश का शेयर- किरण चौधरी
  • 'किसानों की सब्सिडी पिछले साल 6 हजार करोड़ थी, जो घटकर 5 हजार करोड़ रह गई है'
  • किरण चौधरी ने कहा- खेलों का बजट स्वास्थ्य में डालकर ज्यादा दिखा दिया गया है

17:04 March 15

हरियाणा विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू हुई

  • सदन में वापस लौटे कांग्रेस के विधायक
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- हम प्रस्ताव के समर्थन में नहीं है
  • गीता भुक्कल ने कहा- आज प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात पर दिए प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए
  • स्पीकर ने कहा- इसको कॉमेंट के लिए भेजा है, जो 24 घंटे में आ जाएगा
  • सदन में बजट पर चर्चा शुरू हुई, बीजेपी विधायक कमल गुप्ता कर रहे हैं बजट पर चर्चा

16:57 March 15

अगर कोई संगठन किसी राजनीतिक व्यक्ति का बायकॉट करने की बात कहेगा तो ये सदन उसकी निंदा करेगा- स्पीकर

  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- निंदा प्रस्ताव लाने का कोई मतलब नहीं है, हम इसका समर्थन नहीं करते
  • कानून व्यवस्था की आपकी जिम्मेदारी है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • प्रस्तावों से हम अपनी जिम्मेवारी समझेंगे क्या- हुड्डा
  • सीएम ने कहा- बायकॉट का सिलसिला जो चल गया है, आप बताएं ठीक है या नहीं?
  • हुड्डा ने कहा कि जिसकी जिम्मेवारी जो है, वो निभाएं
  • प्रस्ताव के लिए हमारी सहमति नहीं है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • स्पीकर ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारी जिम्मेवारी है
  • जितनी जिम्मेवारी सत्ता पक्ष की लोकतंत्र को लेकर है, उतनी ही जिम्मेवारी विपक्ष की भी है- स्पीकर
  • स्पीकर ने रखा प्रस्ताव- अगर कोई संगठन किसी राजनीतिक व्यक्ति का बायकॉट करने की बात कहेगा तो ये सदन उसकी निंदा करेगा
  • सदन में प्रस्ताव पेश हुआ, हंगामे के बीच प्रस्ताव पास हुआ
  • सदन से कांग्रेस के विधायकों ने किया वॉक आउट

16:39 March 15

कांग्रेस पार्टी का कोई सदस्य किसानों को नहीं उकसा रहा- हुड्डा

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा- प्रदेश के साथ चलें
  • 'प्रदेश में कैसा वातावरण बने, यह सदन की जिम्मेवारी है'
  • सीएम बोले- 'कादियान साहब कह रहे हैं किसानों के समर्थन में आंदोलन खत्म नहीं होना चाहिए'
  • लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे- सीएम मनोहर लाल
  • कांग्रेस पार्टी का कोई सदस्य किसानों को नहीं उकसा रहा- हुड्डा
  • हम उनकी मांगों का समर्थन कर रहे हैं और करते रहेंगे- हुड्डा
  • सीएम बोले- प्रस्ताव करता हूं, कोई भी संगठन किसी भी नेता का बायकॉट करने की बात करता है तो हम उसकी निंदा करेंगे
  • हुड्डा ने कहा- कानून व्यवस्था की सरकार की जिम्मेवारी
  • सदन में इसके लिए सीएम ने रखा निंदा प्रस्ताव

16:32 March 15

विधायक असीम गोयल ने अपने घर के बाहर हुए प्रदर्शन का मसला उठाया

  • विधायक असीम गोयल ने अपने घर के बाहर हुए प्रदर्शन का मसला उठाया
  • असीम गोयल ने कहा- उन्हें मरने और मारने की धमकी दे गई
  • असीम गोयल ने कहा- कांग्रेस ने अपने वर्कर भेजे हुए थे
  • संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर का सदन में बयान
  • 'विधायक असीम गोयल के घर के बाहर प्रदर्शन पर कांग्रेस अपना रूख स्पष्ट करे'
  • हुड्डा ने कहा- हम इसके पक्ष में नहीं हैं, अगर ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाए
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है

16:29 March 15

सीएम के घेराव का मुद्दा सदन में उठा

  • सीएम मनोहर लाल का विधानसभा परिसर में अकाली दल विधायकों द्वारा घेराव का मुद्दा सदन में उठा
  • सीएम मनोहर लाल की 10 मार्च को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अकाली नेताओं द्वारा नारेबाज़ी करने का मामला
  • स्पीकर ने कहा- अकाली विधायकों द्वारा सीएम पर हमला करने और घेरने का प्रयास किया गया
  • इस घटना पर मैंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की है, डीजीपी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है
  • अकाली दल के विधायकों का यह व्यवहार अशोभनीय और निंदनीय है- स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
  • इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को भी दी गई है- गुप्ता

16:26 March 15

भिवानी जिला अस्पताल को अपग्रेड करके पंडित नेकी राम मेडिकल बनाया जाएगा- सीएम

  • सीएम ने सदन में कहा- मैं अपने बजट अभिभाषण में संशोधन करना चाहता हूँ
  • सीएम बोले- जिला अस्पताल भिवानी को अपग्रेड करके मंगलसेन मेडिकल कॉलेज नहीं बनाया जाएगा
  • अब भिवानी जिला अस्पताल को अपग्रेड करके पंडित नेकी राम मेडिकल बनाया जाएगा- सीएम
  • कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा- भिवानी का अस्पताल चौधरी बंसीलाल के नाम पर ही रहना चाहिए
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पंडित नेकी राम के नाम से मेडिकल कॉलेज बनाने का स्वागत किया

16:03 March 15

प्रदेश में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी है- अनिल विज

  • कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने सदन में पूछा सवाल
  • 'क्या सफीदों के गांव हाट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के निर्माण का कोई प्रस्ताव है?'
  • अनिल विज बोले- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाट के निर्माण के लिए 640.85 लाख की राशि स्वीकृत
  • गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद- अनिल विज
  • गांगोली ने पूछा, हमारे यहां 13 डॉक्टरों के पद खाली, क्या अम्बाला, जगाधरी और करनाल में भी इतनी कमी है?
  • विज ने कहा- हमारे पास स्टाफ की शॉर्टेज है
  • इस सेशन के खत्म होने के बाद 500 से 600 की भर्ती करने जा रहे हैं- सुभाष गांगोली

15:58 March 15

गोहाना विधायक ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया

  • गोहाना विधायक जगबीर मलिक ने अपने हल्के में हार्ट और कैंसर का कोई सर्जन नहीं होने का सवाल उठाया
  • जगबीर मालिक ने कहा- असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोशन चाहते हैं
  • 6 साल तक रिक्त पद क्यों नहीं भरे गए ?
  • अनिल विज ने दिया जवाब, कहा- कोर्ट में मामला है, जब तक कोर्ट में विचाराधीन है कुछ नहीं कर सकते
  • मेडिकल स्टाफ की 171 पोस्ट हैं, जिसमे से 93 भरी हैं जबकि 78 खाली हैं
  • गीता भुक्कल ने कहा- मेडिकल कॉलेज में बार-बार जवाब आता है, जगह खाली है
  • क्या प्रदेश में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है?- गीता भुक्कल
  • 'नए मेडिकल कॉलेज खोलने की जब घोषणा है, तो कब तक खुलेंगे?'
  • भारत सरकार से प्रयास करके सीट बढ़वाएं- गीता भुक्कल
  • अनिल विज ने दिया जवाब, कहा- सरकार लगातार प्रयास कर रही डॉक्टरों की संख्या बढ़े
  • प्रदेश में 1685 एमबीबीएस की सीटें हैं- अनिल विज
  • विज ने कहा- मेरी सोच है हर जिले में 1 नर्सिंग कॉलेज होना चाहिए

15:52 March 15

विधायक चिरंजीव राव ने प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

विधायक चिरंजीव राव ने प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

चिरंजीव राव बोले, 'प्रदेश में 50 प्रतिशत युवा ग्रेजुएट हैं, जो बेरोजगार हैं'

अनूप धानक बोले- एक परिवार एक रोजगार की हमारी सरकार की योजना है

'एक परिवार एक रोजगार' योजना के तहत पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड

'प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए' 

'हरियाणा राज्य का निवासी प्रार्थी होना चाहिए'

'प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार के रोजगार में नहीं होना चाहिए'

14:19 March 15

विधायकों के सवालों के जवाब दे रहे हैं मंत्री

  • अमित सिहाग का सवाल- क्या समस्त भारत में प्रसिद्ध मॉडिफाइड जीप को बढ़ावा देने के लिए डबवाली में एक विशेष ऑटो मार्केट का निर्माण करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है ?
  • मंत्री अनिल विज का जवाब- ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है हम स्टडी करवाएंगे कि इसकी कितनी संभावना है

14:08 March 15

बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही शुरू हुई

  • प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही

14:04 March 15

कांग्रेस विधाक दल की अनौपचारिक बैठक‌

  • पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र हुड्डा के आवास पर बैठक
  • बजट सत्र और आगामी रणनीति पर चर्चा

13:25 March 15

विधानसभा की कार्यवाही से पहले अपने विधायकों के साथ सीएम की बैठक

  • जेजेपी और समर्थित निर्दलीय विधायक भी हुए शामिल
  • बजट सत्र और आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

13:10 March 15

विधानसभा के बजट सत्र का आज 6वां दिन

  • विधानसभा के बजट सत्र का आज 6वां दिन
  • कई बिल विधानसभा में होंगे पेश
  • संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 भी होगा पेश
  • आज का दिन भी हंगामेदार रहने की उम्मीद
Last Updated : Mar 15, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.