सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का राज्यपाल अभिभाषण पर संबोधन शुरू
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गीता भुक्कल को लेकर ली चुटकी
'महिला दिवस पर पूछना चाहता था कि अपनी महिला अध्यक्ष के साथ हैं या सदन के नेता के साथ हैं'
दुष्यंत ने सदन में कहा कि 17 हजार करोड़ का निवेश आया
हमारी सरकार में इंडस्ट्री का विश्वास बढ़ा है- दुष्यंत चौटाला
'75 प्रतिशत युवाओं के लिए आरक्षण की बात हो, एमएसएमई के लिए अलग से डायरेक्ट्री बनने की बात हो'
आपके दस साल में गोलियां भी चली और लाठियां भी चली- दुष्यंत
एक जीएम को जला दिया गया था- दुष्यंत चौटाला
'हमारे समय में मारुति और सुजुकी ने प्लांट के लिए जगह मांगी है'
मक्का की 1850 की एमएसपी पर 4085 टन खरीद हुई- दुष्यंत
बाजरा 2150 की एमएसपी पर 6.7 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई- दुष्यंत चौटाला
सूरजमुखी 16200 मीट्रिक टन खरीद एमएसपी पर की गई- दुष्यंत
सरसों की 7.5 मीट्रिक टन खरीद की गई- दुष्यंत चौटाला
'इतिहास में पहली बार होगा कि ज्यों को भी एमएसपी पर खरीदने का काम करेंगे'