ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका, कई बड़े नेता गए इनेलो में

बरोदा उपचुनाव से पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के बड़ी नेताओं ने इनेलो का दामन थाम लिया है. इन नेताओं को इनेलो के दो बड़े नेताओं ओपी चौटाला और अभय चौटाला ने पार्टी में शामिल किया.

op chautala
op chautala
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 5:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. सोमवार को हरियाणा बीएसपी के कई बड़े नेताओं ने इनेलो का दामन थाम लिया. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में सभी ने आईएनएलडी में आस्था जताते हुए पार्टी को मजबूत करने का दावा किया. इस दौरान इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने भी पार्टी में शामिल हुए नेताओं का स्वागत किया.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने थामा इनेलो का दामन

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती ने चंडीगढ़ में इनेलो का दामन थाम लिया. इस दौरान उनके साथ बीएसपी हरियाणा के प्रधान रहे नरेश सारण, बीएसपी के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, जरनल सेक्रेटरी रामेश्वर दास समेत कई पूर्व बीएसपी पदाधिकारियों एवं मौजूदा पदाधिकारियों ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित आईएनएलडी में आस्था दिखाई.

'सभी को मान सम्मान दिया जाएगा'

इस दौरान पार्टी में सभी नेताओं को इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधिवत रूप से शामिल करवाया. अभय चौटाला ने पार्टी में शामिल होने पर सभी का स्वागत करते हुए दावा किया कि सभी को मान सम्मान दिया जाएगा. वहीं अभय चौटाला ने कहा कि आईएनएलडी विपक्ष की भूमिका निभाएगी और जल्द ही नए सिरे से संगठन को खड़ा करेंगे. वहीं पार्टी में शामिल हुए प्रकाश भारती ने कहा कि वे 2005 से 2010 तक हरियाणा बीएसपी के अध्यक्ष रहे, जबकि 2010 के बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में बीएसपी के प्रभारी रहें और अब इनेलो में एक सशक्त कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे.

बीएसपी को झटका, इनेलो को फायदा

गौरतलब है कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव से ठीक पहले हरियाणा बीएसपी को बड़ा नुकसान हुआ है. कई पार्टी पदाधिकारियों का ऐसे पार्टी छोड़कर बीएसपी ज्वॉइन कर लेना उन्हें काफी नुकसान पहुंचाएगा. तो दूसरी ओर इनेलो को एक नई मजबूती मिली है. कई अनुभवी नेताओं ने इनेलो ज्वॉइन की है, जिससे पार्टी को चुनावी और रणनीतिक फायदा जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- क्या बरोदा उपचुनाव में बीजेपी का होगा उम्मीदवार और जेजेपी करेगी समर्थन? जानिए इनसाइड स्टोरी

चंडीगढ़: हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. सोमवार को हरियाणा बीएसपी के कई बड़े नेताओं ने इनेलो का दामन थाम लिया. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में सभी ने आईएनएलडी में आस्था जताते हुए पार्टी को मजबूत करने का दावा किया. इस दौरान इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने भी पार्टी में शामिल हुए नेताओं का स्वागत किया.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने थामा इनेलो का दामन

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती ने चंडीगढ़ में इनेलो का दामन थाम लिया. इस दौरान उनके साथ बीएसपी हरियाणा के प्रधान रहे नरेश सारण, बीएसपी के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, जरनल सेक्रेटरी रामेश्वर दास समेत कई पूर्व बीएसपी पदाधिकारियों एवं मौजूदा पदाधिकारियों ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित आईएनएलडी में आस्था दिखाई.

'सभी को मान सम्मान दिया जाएगा'

इस दौरान पार्टी में सभी नेताओं को इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधिवत रूप से शामिल करवाया. अभय चौटाला ने पार्टी में शामिल होने पर सभी का स्वागत करते हुए दावा किया कि सभी को मान सम्मान दिया जाएगा. वहीं अभय चौटाला ने कहा कि आईएनएलडी विपक्ष की भूमिका निभाएगी और जल्द ही नए सिरे से संगठन को खड़ा करेंगे. वहीं पार्टी में शामिल हुए प्रकाश भारती ने कहा कि वे 2005 से 2010 तक हरियाणा बीएसपी के अध्यक्ष रहे, जबकि 2010 के बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में बीएसपी के प्रभारी रहें और अब इनेलो में एक सशक्त कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे.

बीएसपी को झटका, इनेलो को फायदा

गौरतलब है कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव से ठीक पहले हरियाणा बीएसपी को बड़ा नुकसान हुआ है. कई पार्टी पदाधिकारियों का ऐसे पार्टी छोड़कर बीएसपी ज्वॉइन कर लेना उन्हें काफी नुकसान पहुंचाएगा. तो दूसरी ओर इनेलो को एक नई मजबूती मिली है. कई अनुभवी नेताओं ने इनेलो ज्वॉइन की है, जिससे पार्टी को चुनावी और रणनीतिक फायदा जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- क्या बरोदा उपचुनाव में बीजेपी का होगा उम्मीदवार और जेजेपी करेगी समर्थन? जानिए इनसाइड स्टोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.