चंडीगढ़: हरियाणा में चुनाव 2024 यानी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जहां विपक्ष लगातार जनता के दरबार में उतरकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटा है. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ-साथ जन समस्याओं के समाधान करने के लिए मैदान में उतरे हैं.
जनसंवाद कार्यक्रम के विरोध के बीच फ्रंटफुट पर खेलेगी बीजेपी: मुख्यमंत्री के जन संवाद के जरिए मैदान में उतरने के दौरान उनके कार्यक्रमों में विरोध भी देखने को मिला है. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस विरोध को राजनीतिक मानते हैं और वे कहते हैं कि इस तरह का विरोध ना केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष के कार्यक्रमों में भी नहीं होने दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी जानकारी दे चुके हैं कि 50 के करीब गांवों में कार्यक्रम हो चुका है. जिनमें 5900 शिकायतें भी दर्ज की गई है. जिन्हें जनसंवाद पोर्टल पर रजिस्टर किया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विरोध को देखते हुए अब पार्टी इस मामले में बैकफुट के बजाय फ्रंट फोटो खेलने की तैयारी में है.
'सीएम जनता का ले रहे फीडबैक': हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण अत्रे कहते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किया है. जिसके तहत में प्रदेश के सभी जिलों के 3-3 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर रहे हैं. वे कहते हैं कि इन कार्यक्रमों के जरिए मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों का फीडबैक ले रहे हैं और साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों के माध्यम से यह जाने का प्रयास कर रहे हैं कि जो योजनाएं सरकार ने चलाई है, वह जनता तक पहुंच रही है या नहीं. वे कहते हैं कि इतना ही नहीं लोगों की समस्याओं के लिए और उनके समाधान के लिए सरकार जनसंवाद पोर्टल भी शुरू किया है.
बीजेपी का संगठन भी मैदान में उतरने को तैयार: केंद्र सरकार के कार्यकाल के 9 साल के उपलक्ष में बीजेपी प्रदेश भर में बड़े अभियान के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है. इसके तहत पार्टी के संगठन के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. इसको लेकर पार्टी प्रवक्ता प्रवीण अत्रे कहते हैं, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है. इसके तहत 30 मई से 30 जून तक पूरे महीने पार्टी जनसंपर्क अभियान चलाएगी. वे कहते हैं कि इस जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. वे कहते हैं कि इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां लगा रहे हैं.
मंत्री भी जनसंवाद के तहत उतरेंगे मैदान में: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चौथा जनसंवाद कार्यक्रम महेंद्रगढ़ जिले में होगा. जोकि 24 से 26 मई तक आयोजित किया जाएगा. लेकिन अब सिर्फ मुख्यमंत्री की जन संवाद कार्यक्रम नहीं करेंगे, बल्कि प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री जमीन पर उतरेंगे. माना जा रहा है कि मंत्रियों का जनसंवाद कार्यक्रम जुलाई महीने में शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को जमकर घेरा, बृजभूषण के नार्को टेस्ट की भी की मांग
जनता के बीच बीजेपी की हुंकार: वहीं, पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण अत्रे कहते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद सभी मंत्रियों को जनसंवाद कार्यक्रम करने के आदेश दिए हैं. जिसके मुताबिक मंत्री जनता के बीच जाकर संवाद करेंगे. जिस विभाग के मंत्री हैं, उस विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. साथ ही उन विभागों की योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है या नहीं इसकी भी जानकारी लेंगे. अगर लोगों को कोई समस्या आ रही है, तो उसका समाधान भी करेंगे. वे कहते हैं कि संगठन और सरकार दोनों अब लोगों से सीधा संवाद करेंगे.