चंडीगढ़: सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी की एक हाई लेवल बैठक हुई. माना जा रहा है कि किसान आंदोलन और कानून व्यवस्था के मद्देनजर ये हाई लेवल बैठक की गई. ये बैठक चंड़ीगढ़ में सीएम आवास पर कई घंटों तक चली.
ये भी पढ़िए: बबली ने प्रदेश में माहौल खराब किया, दर्ज होनी चाहिए FIR- अभय चौटाला
सूत्रों से पता चला है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, बीजेपी के प्रदेश के तीनों महामंत्री शामिल रहे. पहले दौर की बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल शामिल हुए थे. जिसके बाद इस बैठक में हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हिस्सा लिया था.
फिलहाल जानकारी ये है कि ये बैठक किसान आंदोलन और जनप्रतिनिधियों के विरोध को लेकर की गई है. वहीं बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सीएम आवास से निकल चुके हैं. माना जा रहा है कि कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं देवेन्द्र बबली की अभी कर मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई है.
ये भी पढ़िए: किसान और बबली बवाल: विधायक पर गिरेगी गाज या मांगेंगे माफी? आज सीएम ने बुलाया