चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बुधवार को गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 22 जुलाई को हिसार में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश के 311 मंडल अध्यक्ष और सभी जिलों के जिलाध्यक्षों को बैठक में आमंत्रित किया गया है. बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा प्रदेश महामंत्री भी शामिल होंगे. ओपी धनखड़ ने कहा कि मिशन-2024 की दृष्टि से यह बैठक बहुत ही खास होने वाली है. इसमें कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और रणनीति को फाइनल स्वरूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जेजेपी विधायक थप्पड़ कांड: हरियाणा विधानसभा कमेटी ने कैथल के एसपी और डीसी किया तलब, जानें पूरा मामला
'90 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी': हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि, भाजपा प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालेगी. इस अभियान में भाजपा के सभी मोर्चा शामिल होंगे. इसके अलावा बूथ सशक्तिकरण को लेकर अभियान शुरू किया जाएगा. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जून माह में चलाए गए अभियान के तहत जो कार्यक्रम रह गए हैं, उन्हें भी पूरा किया जा रहा है.
'23 जुलाई को 6 पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन': बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 23 जुलाई को 6 पन्ना प्रमुख सम्मेलनों का आयोजन होगा. सोनीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांपला और महेंद्रगढ़ में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, हथीन, होडल और पटौदी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ रहेंगे. उन्होंने कहा कि, अब तक 34 पन्ना प्रमुख सम्मेलन हो चुके हैं. 23 जुलाई को 40 पन्ना प्रमुख सम्मेलन पूरे हो जाएंगे. 31 अगस्त तक सभी विधानसभाओं में पन्ना प्रमुख सम्मेलनों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
'नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी तैयार': नगर निगम के चुनावों पर पूछे गए सवाल पर ओपी धनखड़ ने कहा कि, भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के अलावा पांच अन्य निगम चुनाव भी होने हैं. हम पन्ने तक पहुंच चुके हैं, ऐसे में चुनाव हमारे लिए उत्सव की तरह है. जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा पार्टी चुनावी गतिविधियां शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इतिहास में पहली बार बाढ़ घोषित, 12 जिले प्रभावित, अभी तक 35 लोगों की मौत, 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
'83 विधानसभा क्षेत्र में त्रिदेव के कार्यकर्ता': अपने तीन साल के कार्यकाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, उन्हें यह दायित्व बहुत ही चुनौतीपूर्ण वातावरण में मिला था. कोरोना महामारी और किसान आंदोलन चरम पर था. उन्होंने कहा कि, हमें अपने कार्यकर्ताओं और पूरी टीम पर फक्र है कि ऐसे वातावरण में हमने काम करना शुरू किया और आगे बढ़ते चले गए. पहला सफल आयोजन 90 की 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकालकर किया. हम आगे बढ़े और संगठनात्मक दृष्टि से त्रिदेव पर काम करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि, 83 विधानसभा क्षेत्र में त्रिदेव के कार्यकर्ता तय किए और सभी के सम्मेलन किए. ओपी धनखड़ ने बताया कि, त्रिदेव से ऊपर की रचना, हमारी शक्ति केंद्र प्रमुख की है. हमने शक्ति केंद्र प्रमुखों की हर जिले में कार्यशाला की.
'संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता कर रहे काम': ओपी धनखड़ ने कहा कि, हमने अपने काम को आगे बढ़ाया और पन्ना प्रमुख बनाने का लक्ष्य रखा. 3 लाख 46 हजार पन्ना हैं, जिस पर ढाई लाख पन्ना प्रमुख बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि, यह अपने आप में रिकॉर्ड है. संगठन गढ़े चलो, पंथ पर बढ़े चलो के मंत्र के साथ हमारे लाखों कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. कोरोना काल में जिस प्रकार हमारे कार्यकर्ताओं ने काम किया लोगों की सेवा की वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि, जब कोई पूछता है कि आपने भगवान को देखा है तो मैं यही कहता हूं कि कार्यकर्ताओं में मुझे भगवान के दर्शन होते हैं.
'लगातार बढ़ रहा भाजपा का परिवार': बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है. लगभग 22 से 23 लाख सदस्य हैं. पन्ना प्रमुख सम्मेलन पूरे होने के बाद हमारे पास पांच लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ताओं के बल पर हमने जून महीने में 9 सफल रैलियां की. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि 25 जून को एक साथ तीन रैलियों का आयोजन किया गया और दो पन्ना प्रमुख सम्मेलन हुए. हमारे कार्यकर्ता जज्बे के साथ काम करते हैं.